अठावले की राय: बोले- हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन सकती है तो सोनिया PM क्यों नहीं

author-image
एडिट
New Update
अठावले की राय: बोले- हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन सकती है तो सोनिया PM क्यों नहीं

इंदौर. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले रामदास अठावले इंदौर (Indore) दौर पर थे। यहां उन्होंने 25 सितंबर को एक बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि अगर कमला हैरिस (Kamla Harris) अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन सकती हैं, तो भारत की नागरिक, राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पत्नी और लोकसभा के लिए चुनी गईं सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती थीं?' गौरतलब है कि अठावले का ये बयान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कमला हैरिस की मुलाकात के बाद आया है।

सोनिया को बनाना था पीएम- अठावले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2004 में गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए था और अगर उन्हें यह पद स्वीकार नहीं करना था, तो कांग्रेस (Congress) को मजबूत करने के लिए पार्टी के तत्कालीन वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए था। यदि 2004 में पवार पीएम बनते तो कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती और पार्टी को मौजूदा अनिश्चित स्थिति से बचाया जा सकता था।

कैप्टन से बीजेपी में शामिल होने की अपील- अठावले

रामदास ने कहा कि पंजाब के सीएम पद से हटाने के बाद शर्मिंदगी महसूस कर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) से अपील की कि वे भाजपा या एनडीए में शामिल हो जाएं। यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं तो आगामी पंजाब चुनाव में भाजपा की स्थिति मजबूत हो सकती है।

The Sootr द सूत्र kamla harris athawale uprasthpati sonia gandhi PM captain amrinder singh