पुलिस रिमांड में अतीक का खुलासा, ''ISI एजेंट से हुई थी बात, पाकिस्तान से मिले थे हथियार, उमेश की हत्या में भी था हाथ''

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
 पुलिस रिमांड में अतीक का खुलासा, ''ISI एजेंट से हुई थी बात, पाकिस्तान से मिले थे हथियार, उमेश की हत्या में भी था हाथ''

LUCKNOW. माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ से यूपी एटीएस और प्रयागराज पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। करीब 23 घंटे तक चली इस पूछताछ में दोनों टीम ने करीब 200 से ज्यादा सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने कबूल किया है कि अहमदाबाद जेल में रहने हुए उसने ISI एजेंट से फोन पर बात की। वहीं, पाकिस्तान से उसे हथियार की सप्लाई होती थी। साथ ही वह उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश में भी शामिल था। पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक हथियार पहुंचाने के लिए एक चैनल पहले से तैयार किया जाता था।



परिवार के लिए भीख मांगता रहा अतीक



पुलिस की पूछताछ के दौरान अतीक हर समय परिवार के रहम की भीख के लिए गिड़गिड़ाता रहा। मृत बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान अतीक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अतीक और अशरफ को एक ही हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया।



अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया



अतीक और अशरफ को लेकर धूमनगंज पुलिस रात 9 बजे कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। पुरामुफ्ती थाने के पास पुलिस का काफिला महंगांव में पहुंचा। यहां सर्च अभियान चलाने के बाद कुछ नहीं मिला। अधिकारी अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रहे थे कि अतीक ने सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका 15 मिनट तक चेक-अप किया। हॉस्पिटल से दोनों बाहर आए, अतीक मीडिया के सवालों पर खामोश रहा, लेकिन अशरफ ने भतीजे असद के एनकाउंटर पर पहला बयान दिया। असद के मारे जाने पर अशरफ बोला- 'अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया।'



ये भी पढ़े...



आंध्रप्रदेश में सीएम का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR, गिरफ्तारी की भी मांग, सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर की प्रतिक्रिया



बोरे पर बितानी पड़ी थी रात



मसनद यानी गद‍दे पर सोने वाला अतीक और उसके भाई अशरफ को बोरे पर रात बितानी पड़ी। वहीं उन्हें केवल 3 घंटे ही सोने दिया गया। दोनों टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। ATS ने अलग से हथियारों और पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर 4 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन कई सवालों पर अतीक और अशरफ चुप्पी साधे रहे।



हथियार की कभी नहीं रही कमी



माफिया अतीक अहमद ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके पास कभी हथियार की कमी नहीं रही। ISI के एजेंट ड्रोन से उसके हथियार पाकिस्तान से भारत सीमा में गिराते थे। अशरफ उन हथियारों की डिलीवरी करा लेता था और बदले में पैसे दे देता था। अतीक ने कहा कि वह पंजाब में उस जगह को दिखा सकता है, जहां से वो हथियार जमा कराता था। अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम के पास जो हथियार मिले हैं, वो रेयर हैं। उनके भी पाकिस्तान से मंगाए जाने की आशंका है।



अतीक ने दाल-रोटी, अशरफ ने चाय पीकर खोला रोजा



माफिया अतीक अहमद ने धूमनगंज थाने के मेस की दाल-रोटी और अशरफ ने चाय पीकर रोजा खोला। बेटे की मौत से दुखी अतीक अहमद ने खाना खाने से ही मना कर दिया था। भाई अशरफ ने अतीक की खराब सेहत और दवाएं खाने का हवाला दिया। इसके बाद अतीक ने दाल रोटी खाकर दवाएं खाई ।



ATS ने अतीक से किए ये 10 सवाल



आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने अतीक से कुल 10 सवाल किए जिसमें ISI और लश्कर से संपर्क कैसे हुआ?, क्या कभी तुम या तुम्हारे परिवार का कोई सदस्य पाकिस्तान गया है?, पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब सीमा में कौन-सी जगह हथियार गिराए जाते थे?, पाकिस्तान से कितने तरह के और कौन-कौन हथियार मंगाते थे? क्या हथियारों की खरीद-फरोख्त के बाद उन्हें बेचते भी थे?, पिछली बार हथियार कब और कितने मंगाए थे?, क्या कोल्ट और बुलडॉग रिवाल्वर पाकिस्तान से मंगाए थे?, पंजाब में वह कौन है, जिससे हथियार अपने पास मंगाते थे?, क्या जम्मू कश्मीर के दहशतगर्दों से भी तुम्हारा संपर्क रहा है?, क्या कश्मीर में भी हथियार सप्लाई करते थे?

 


atiq and ashraf case police remand atiq isi agent pakistan weapons umesh murder डॉन अतीक और अशरफ मामला पुलिस रिमांड पर अतीक आईएसआई एजेंट पाकिस्तानी हथियार उमेश की हत्या