सीएम आतिशी का काशी से क्या है नाता, जानिए उनके पति के बारे में

आतिशी के पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं और मूलरूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं। प्रवीण सिंह का पूरा परिवार लंबे समय से वाराणसी के लंका क्षेत्र में रहता है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Atishi Delhi CM Kashi Praveen Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। दिल्ली की सीएम के बारे में लोग जानना चाहते हैं कि आतिशी कहां की रहने वाली हैं उनके पति कौन हैं। दिल्ली की नई सीएम मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के अनंतपुर गांव की बहू हैं। आतिशी का बनारस और पूर्वांचल से भी गहरा नाता है। वह काशी की बहू हैं। 

पति हैं समाज सेवक

आतिशी (Atishi ) के पति प्रवीण सिंह ( Praveen Singh ) समाज सेवा से जुड़े हैं और मूलरूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं। प्रवीण सिंह का पूरा परिवार लंबे समय से वाराणसी के लंका क्षेत्र में रहता है। प्रवीण सिंह ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद समाज सेवा में लग गए थे।

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली की नई सीएम की इतनी है नेट वर्थ, जानें कितनी पढ़ी-लिखीं हैं आतिशी

जल सत्याग्रह में भाग लेने 9 साल पहले खंडवा आईं थी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी

दोनों की एक समान विचारधारा

आतिशी और प्रवीण पहली बार दिल्ली में मिले थे। दोनों की इच्छा सामाजिक सुधार और ग्राम स्वराज के सिद्धांत के जरिए जागरूकता लाना था। एक जैसी विचारधारा के चलते दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आए। साल 2006 में आतिशी और प्रवीण ने धूमधाम से शादी कर ली। दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पहले आतिशी काशी में ही रहती थी। आतिशी ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज और ऑक्सफोर्ड से से पढ़ाई पूरी की है। आतिशी ने पति के साथ मिलकर ग्रामीण अंचल के विकास, कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से 2007 में मध्य प्रदेश में एक कम्यून स्थापित किया, इसका उद्देश्य गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करना था। आतिशी बाद में अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आ गईं और उन्होंने सियासत में एंट्री ली।

ये खबर भी पढ़ें...

आतिशी ने ली सीएम पद की शपथ, पांच विधायक भी बनें मंत्री, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी आतिशी, जानें इनके पहले कब-कब और कौन रहीं महिला मुख्यमंत्री

कौन हैं आतिशी के ससुर

दिल्ली की नई सीएम आतिशी के ससुर बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने सहायक अध्यापक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। कृषि शोध एवं शिक्षा विभाग के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। जिले के बरकछा में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का राजीव गांधी दक्षिण परिसर है। इसकी स्थापना का श्रेय भी प्रो. पंजाब सिंह को ही जाता है। काशी हिदू विश्वविद्यालय के कुलपति पंजाब सिंह 30 मई 2005 को बरकछा पहुंचे थे। तब उन्होंने बीएचयू का दक्षिण परिसर बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद 2006 में भूमि पूजन हुआ, उसी समय इसका नाम राजीव गांधी दक्षिणी परिसर रखा गया। 2700 एकड़ में फैले परिसर में आज हजारों स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

यूपी न्यूज दिल्ली न्यूज दिल्ली दिल्ली सीएम Praveen Singh आतिशी atishi CM Atishi दिल्ली सीएम आतिशी आतिशी के पति