अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें जरूरी काम ताकि ना हो कोई परेशानी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें जरूरी काम ताकि ना हो कोई परेशानी

NEW DELHI. अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने में बैंकों में 14 दिनों की छु्ट्टी रहेगी। 4 रविवार और 2 शनिवार को मिलाकर 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस महीने देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।



कब-कहां बंद रहेंगे बैंक ?



आपको बता दें कि महीने में 6, 13, 20 और 27 अगस्त को रविवार के कारण हर जगह बैंक बंद रहने वाले हैं। सिक्किम के गंगटोक में 8 अगस्त को 'तेन्दोंग ल्हो रम फात' के अवसर पर, 12 और 15 अगस्त को दूसरा शनिवार और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। जब 26 अगस्त को चौथा शनिवार और 27 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। 28 अगस्त को ओणम और 29 को तिरुओणम के वजह से बंद रहने वाले हैं। वहीं 30 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर जयपुर और शिमला में बैंको में कामकाज बंद रहेगा।



अगस्त में ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं काम



इस बार कई त्योहार और अन्य कारणों से बैंको में अवकाश घोषित कर दिए हैं। जिस वजह से लोगों को लग रहा है कि उनके कई महत्वपूर्ण कार्य रुक जाएंगे। आपको बता दें कि इस दौरान लोग घर बैठे भी ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने बैंक से जुड़े काम निपटा सकते हैं। ये सुविधा 24x7 उपलब्ध रहेगी।


Bank Holidays 14 days holiday in banks banks closed in states banks closed for 14 days in August online banking during holidays बैंकों में 14 दिनों की छु्ट्टी राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद अगस्त महीने 14 दिन बैंक बंद छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग