ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने तीसरे वनडे में भारतीय विमेंस को 190 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से सफाया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने तीसरे वनडे में भारतीय विमेंस को 190 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से सफाया

स्पोर्ट्स डेस्क. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने भारतीय विमेंस को 190 रन से हरा दिया। पिछले 12 साल में ये भारत की सबसे बड़ी हार है। तीसरा वनडे 190 रन से हरा दिया। पिछले 12 साल में ये इंडिया विमेंस टीम की सबसे बड़ी हार है। 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को 221 रन से हराया था।

148 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। इस टारगेट के सामने इंडियन विमेंस टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई।

अच्छी शुरुआत के बाद गिरे भारत के विकेट

339 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस टीम को ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी थी। यास्तिका और स्मृति मंधाना ने 32 रन जोड़े थे। इसके बाद भारत के विकेट गिरने शुरू हुए तो पारी संभल ही नहीं पाई। यास्तिका 6, हरमनप्रीत कौर 3, अमनजोत कौर 3, श्रेयांका पाटिल 2 और मन्नत कश्यप 8 ही रन बनाकर आउट हो गईं। रेणुका सिंह ठाकुर का खाता भी नहीं खुला। मंधाना ने 29, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 25, ऋचा घोष ने 19 और पूजा वस्त्राकर ने 14 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं।

फीब लीचफिल्ड की दूसरी सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया से फीब लीचफिल्ड ने 119 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे वनडे में भी शतक लगाया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारत ने 3-0 से गंवाई वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट भारतीय विमेंस ने जीता था। वहीं वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। अब 5 जनवरी से 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।


India and Australia भारत और ऑस्ट्रेलिया Indian Women Australia Women Indian Women defeat ऑस्ट्रेलिया विमेंस भारतीय विमेंस भारतीय विमेंस की हार