/sootr/media/media_files/2025/01/21/0B5ZzgaTedj6WGq0FUWY.jpg)
auto expo delhi
/sootr/media/media_files/2025/01/21/Tsf1SaHwiXMk2IJ9DwAu.jpg)
भीड़-भाड़ और उत्साह:
रविवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 में लगभग 80 हजार लोग पहुंचे। गेट नंबर 10 और 6 पर 1 किलोमीटर लंबी लाइनें लगीं, जहां लोग नए वाहनों को देखने के लिए उत्साहित थे।
/sootr/media/media_files/2025/01/21/oCXbVkn8NbRjdxrwNLbL.jpg)
विंटेज वाहनों का आकर्षण:
इस साल के एक्सपो में विंटेज कारों और बाइक्स का क्रेज देखा गया। 1985 के मॉडल RX 100 और RD 350 बाइक्स, साथ ही 1946 और 1957 की बेंटले जैसी पुरानी कारों ने लोगों को अपनी पुरानी यादें ताजा कराईं।
/sootr/media/media_files/2025/01/21/Ef0mFma59r8vFesK8pl8.jpg)
लॉन्च हुए 90 नए प्रोडक्ट:
एक्सपो में 17 और 18 जनवरी 2025 को कुल 90 नए उत्पाद लॉन्च किए गए, जिनमें लग्जरी कारें, ई-स्कूटर और बाइक्स शामिल थे। सबसे ज्यादा भीड़ लग्जरी कार और ई-स्कूटर हॉल में देखने को मिली।
/sootr/media/media_files/2025/01/21/3VqHyFVcDwAfCAWrJniI.jpg)
नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन:
आईआईटी मद्रास और एआरएआई द्वारा पेश की गई ओवरहेड चार्जिंग डिवाइस से इलेक्ट्रिक ट्रकों और बसों को अब 6 गुना कम समय में चार्ज किया जा सकेगा।
/sootr/media/media_files/2025/01/21/TRdmXGjlugXFza8u4kj1.jpg)
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी ट्रैकिंग:
युमा एनर्जी और जीओन ने अपनी नई बैटरी तकनीक का प्रदर्शन किया, जिसमें बैटरी में सिम कार्ड्स लगे होंगे, जिससे बैटरियों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। इससे बैटरी की स्थिति पर निगरानी रखी जा सकेगी और चोरी की संभावना कम होगी।