आम लोगों के लिए खुला ऑटो एक्सपो, देश की पहली सोलर कार की पेश, 45 मिनट में होगी चार्ज, 80 पैसे प्रति KM का आएगा खर्च

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आम लोगों के लिए खुला ऑटो एक्सपो,  देश की पहली सोलर कार की पेश, 45 मिनट में होगी चार्ज, 80 पैसे प्रति KM का आएगा खर्च

NEW DELHI. ऑटो एक्सपो 2023 में देश की पहली सोलर कार को पेश किया गया। पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Vayve Mobility ने इस बार मोटर-शो में अपनी नई सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार Vayve EVA के प्रोटोटाइप को दिखाया। स्टार्ट-अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि आपके रोजमर्रा की छोटी यात्राओं के परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। एक्सपो 2023 में 14 फरवरी से आम जनता की एंट्री शुरू हो गई है। कई तरह की कारें, बस, इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कॉन्सेप्ट वाहनों को भी शोकेस किया गया है। 18 जनवरी तक कोई भी व्यक्ति ऑटो एक्सपो ​टिकट लेकर देख सकता है। 14 और 15 जनवरी को एक्सपो में सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक जारी रहेगा। 16 से 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक एक्सपो देखा जा सकता है। 





ये कंपनियां ऑटो एक्सपो में हैं शामिल 





ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किआ, टाटा, एमजी, लेक्सस, बीवाईडी, वोल्वो आयशर, एसएमएल इजूजू सहित कई कंपनियां शामिल हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में टीवीएस आईक्यूब, हीरो मोटोकॉर्प विडा, बीवाईडी, प्रावेग, मैटर, टॉर्क मोटर्स, जॉय ई बाइक्स, अल्ट्रा वॉयलट जैसी कंपनियां अपने वाहनों को डिस्प्ले कर रही हैं।





ये खबर भी पढ़िए...











सेल्फ बैलेंसिंग से रुकने पर भी सीधा खड़ा रहेगा स्कूटर





publive-image





ऑटो एक्सपो 2023 में दोपहिया गाड़ियों की भी नई टेक्नॉलोजी देखने को मिली। इसमें दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से लेकर भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक पेश की गई है। जहां सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर अपने राइडर को गिरने नहीं देता है, तो नई ई-बाइक में 200 kmph तक की रफ्तार मिल सकती है। देश के कई बड़े टू व्हीलर निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, TVS, बजाज, रॉयल एनफील्ड और यामाहा इस शो में शामिल नहीं हुए, लेकिन कई नए मेकर्स ने अपनी गाड़ियां यहां शो केस की हैं। इसमें टॉर्क मोटर्स, बेनेली, एम्पियर, बेंडा, मैटर, गोदावरी जैसी कंपनियां शामिल है। 





अल्ट्रावॉयलेट की हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक F-99





publive-image





अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक F-99 को यहां पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 65 BHP तक का पावर जेनरेट कर सकती है। पिछले साल कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी।





इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर का सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर





मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने भारत का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसके दो मॉडल्स को एक्सपो में दिखाया गया है। लाइगर एक्स और लाइगर एक्स+। इसमें ऑटोबैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का फायदा यह है कि रुकने पर भी यह स्कूटर बिना गिरे सीधा खड़ा रहता है। इसमें 65 और 100 किमी की रेंज मिलती है।





बेनेली ने पेश की नई स्पोर्ट्स बाइक 752S





बेनेली ने अपनी इंटरनेशनल रेंज से दो मोटरसाइकिलों को पेश किया है। इनके नाम 752-S स्पोर्टी नेकेड और नियो-रेट्रो लियोनसिनो 800 हैं। दोनों एक ही लिक्विड-कूल्ड, 754cc पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर्ड हैं। स्टाइल के अंतर के अलावा, लियोनसिनो 800 का वजन 752-S की तुलना में 14 KG कम है।





कीवे ने SR-250 की बुकिंग शुरू की





कीवे ने अपने नियो-रेट्रो मोटरसाइकल्स के SR लाइन-अप में SR-250 मॉडल को जोड़ा है। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। SR-250 के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होने वाली है। SR-250 भारतीय बाजार में कीवी का आठवां प्रोडक्ट है।





मोटो मोरिनी ने दिखाया इंडियन पोर्टफोलियो





मोटो मोरिनी ने अपना पूरा इंडियन पोर्टफोलियो शो केस किया। इसमें सिमेजो 6 ½ और X-Cape 650 डुओ शामिल है। सिमेजो 6 ½ एक न्यू-रेट्रो रोडस्टर है और इसे दो वर्जन स्क्रैम्बलर और रोडस्टर में पेश किया गया है। इसी तरह X-Cape 650 को भी दो वर्जन X-Cape 650 और X-Cape 650X में पेश किया गया है।





एमबीपी ने क्रूजर बाइक पेश की





मूल रूप से इटैलियन लेकिन चाइनीज ओनरशिप वाली MBP (मोटो बोलोगना पैशन) ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने दो प्रोडक्ट, M-502N नेकेड बाइक और C-1002V क्रूजर को पेश किया है। M502N में लिक्विड-कूल्ड 486cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.9hp और 45Nm की ताकत जनरेट करता है। वहीं C-1002V क्रूजर में लिक्विड-कूल्ड, 997cc वी-ट्विन इंजन दिया गया है।





हीरो की वीडा V1 प्रो और V1 प्लस भी शो केस





ऑटो एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने EV ब्रांड वीडा के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा V1 प्रो और V1 प्लस को शो केस किया। हालांकि कंपनी अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च कर चुकी है।







 



सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ऑटो एक्सपो 2023 ultraviolet e-racing bike expo for common people self balancing scooter auto expo 2023 अल्ट्रावॉयलेट ई-रेसिंग बाइक आम लोगों के लिए एक्सपो