एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए तेजस्वी सूर्या के बचाव में, बोले-तथ्यों पर गौर करना जरूरी, सूर्या माफी भी मांग चुके हैं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए तेजस्वी सूर्या के बचाव में, बोले-तथ्यों पर गौर करना जरूरी, सूर्या माफी भी मांग चुके हैं

New Dehli. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो की फ्लाइट में बीते माह बीजेपी नेता द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में उनका बचाव किया है। सूर्या का नाम लिए बगैर सिंधिया ने कहा कि ‘‘मामले में तथ्यों पर गौर करना जरूरी है, फ्लाइट ग्राउंड पर थी और गलती से उनके द्वारा दरवाजा खोल दिया गया था। और सभी जांच के बाद फ्लाइट को टेकऑफ की अनुमति दी गई थी। उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है‘‘



कांग्रेस ने मचाया था हो-हल्ला



कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था ‘‘ सुरक्षित उड़ान भरने और उतरने के लिए हमेशा कांग्रेस के साथ उड़ें‘‘ वहीं कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए टिप्पणी की थी ‘‘ बीजेपी का बिगड़ैल वीआईपी लड़का! विमानन कंपनी शिकायत करने की हिम्मत कैसे कर सकती है? क्या यह बीजेपी के सत्तानशीन अभिजात्य वर्ग की परिपाटी है? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा में समझौता हुआ? बीजेपी की ओर से अधिकृत वीआईपी से प्रश्न नहीं पूछ सकते?‘‘




  • यह भी पढ़ें 


  • यूक्रेन की राजधानी कीव में स्कूल पर गिरा हेलिकॉप्टर, मंत्री समेत 16 की मौत की खबर, 4 दिन में दूसर एयर क्रेश



  • ये है मामला



    पिछले माह 10 दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही थी। डीजीसीए ने अपने बयान में कहा था ‘‘ एक यात्री ने इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7339 में इमरजेंसी डोर खोलकर खौफ पैदा कर दिया। डीजीसीए ने इस मामले में इंक्वारी के आदेश दिए हैं। मामले ने उस वक्त सियासी रंग ले लिया  जब पता चला कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कथित रूप से इमरजेंसी गेट खोल दिया था। जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब इस मामले पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बयान दिया है। 



    लगातार सामने आ रहे मामले



    इससे पहले बीते माह ही फ्लाइट में एक महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया था। आरोप था कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने यह हरकत कर दी थी। जिसके बाद महिला ने उक्त युवक और विमानन कंपनी के व्यवहार की शिकायत की थी। उस मामले में पुलिस ने इस हरकत के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसने भी पूरे कांड पर बड़ी सफाई से माफी मांग ली थी। 


    Indigo flight इंडिगो फ्लाइट Aviation Minister Jyotiraditya Scindia BJP MP Tejashwi Surya gate opening matter एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या गेट ओपनिंग मैटर