रामलला Live : निर्जला एकादशी पर कीजिए रामलला की श्रृंगार आरती के दर्शन
अयोध्या राम मंदिर में रामलला को जगाने से पूजन शुरू होता है। इसके बाद उनको लेप लगाकर स्नान करवाया जाता है। इसके बाद दिन के हिसाब से वस्त्र पहनाया जाता है। रामलला की पहली आरती सुबह साढ़े छह बजे होती है...
Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan : अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की हर दिन शृंगार आरती सुबह 6 बजे की जाती है। इस दौरान राम लला का विशेष शृंगार किया जाता है। भक्तों की लंबी- लंबी कतारें लगी होती हैं। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि प्रभु राम लला की फूलों की माला भी दिल्ली से मंगाई जाती है। आज उत्तरायण, ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, तिथि निर्जला एकादशी 18 जून 2024 को प्रातः कालीन प्रभु श्री रामलला की आरती के लाइव दर्शन यहां कीजिए...
Ayodhya Ramlala Live Darshan | अयोध्या रामलला लाइव दर्शन | रामलला की श्रृंगार आरती | Ramlala Shringar Aarti | Ayodhya Ram Mandir Live | अयोध्या राम मंदिर निर्जला एकादशी