AYODHYA. तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर जो टिप्पणी की, उसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेताओं समेत साधु-संतों द्वारा उदयनिधि पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है। वहीं अब अयोध्या के एक संत ने तो कई कदम आगे बढ़ते हुए उदयनिधि का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का ईनाम देने का ऐलान भी कर दिया है। अयोध्या के तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु परमहंस आचार्य ने यह ऐलान किया है।
वो दुनिया के किसी भी कोने में हों, मार डालूंगा
जगदगुरु परमहंस आचार्य ने ऐसा करके कई विवादों को भी जन्म दे दिया है। सोमवार को परमहंस आचार्य ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपए नकद ईनाम दूंगा, अगर किसी ने यह साहस नहीं दिखाया तो मैं खुद स्टालिन को दुनिया के किसी भी कोने में जाकर ढूंढूंगा और उसकी हत्या कर दूंगा।
मलेरिया-डेंगू से की थी सनातन की तुलना
बता दें कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। यह डेंगू-मलेरिया और कोरोना की तरह है और इसका उन्मूलन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए।
पहले भी कर चुके हैं ईनामी घोषणाएं
दूसरी तरफ परमहंस आचार्य इससे पहले भी अनेक शख्सियतों का सिर काटने और हत्या करने पर ईनाम का ऐलान कर चुके हैं। आचार्य ने रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और फिल्म पठान में भगवा ड्रेस में अश्लीलता परोसने पर अभिनेता शाहरुख खान की हत्या पर बड़ी राशि का ईनाम देने का ऐलान किया था। परमहंस आचार्य ने यह भी कहा कि सनातन धर्म की न तो शुरुआत है और न ही अंत, यह कभी नष्ट नहीं हुआ है और न कभी नष्ट हो सकता है।