/sootr/media/post_banners/560a4d4c62a1291cfdc5da2a4cc9a5f3f9709b71c27bfa9451c8e927bfaf7496.jpeg)
HARIDWAR. योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद कहा कि बहुत जल्द पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे और वह विश्व के नक्शे पर अस्तित्व विहीन हो जाएगा। दावा किया कि बलूचिस्तान पंजाब और सिंध प्रांत के साथ ही पाक के कब्जे वाला कश्मीर पीआके का भारत में विलय हो जाएगा। वह पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बाबा रामदेव ने बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
रामदेव बोले- दुनिया की राजनीति में बहुत कुछ चल रहा है
हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया की राजनीति में बहुत कुछ चल रहा है। यूक्रेन और रूस युद्ध अभी जारी है। चीन और पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकतें लगातार की जा रही हैं। तालिबानियों से भी अब अफगानिस्तान संभलने वाला नहीं है। पाकिस्तान के तीन हिस्से भारत में मिलने के साथ ही अखंड भारत का सपना पूरा होगा।
ये खबर भी पढ़ें...
सनातन धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं
बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल सनातन धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं। रामायण, भगवत गीता, वेद और उपनिषद को कलंकित करने की कोशिश की जा रही है। यह सब अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। सनातन के खिलाफ चल रहे प्रोपगेंडा को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए देश में धार्मिक आतंकवाद चल रहा है। कभी सनातन धर्म तो कभी हमारे महापुरुषों के चरित्र पर तरह-तरह के लांछन लगाए जा रहे हैं। जो ऐसा कर रहे हैं, वे राष्ट्र विरोधी हैं। यह सब कुछ विदेशी ताकतों के इशारे पर किया जा रहा है।
बाबा रामदेव के 5 विवादित बयान
- स्वामी रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे पर कमेंट करते हुए कहा है कि "महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं।