Bajaj CNG Bike : दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, जानें क्या है खास

देश की चर्चित बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पहली सीएनजी बाइक देश में लॉन्च करने जा रही है। बाइक की बात करें तो 125 सीसी इंजन के साथ सड़क पर उतरने को तैयार है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Bajaj CNG Bike
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bajaj CNG Bike : निर्माता कंपनी बजाज ऑटो देश की जानी मानी बाइक कंपनी है। देश की चर्चित बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पहली सीएनजी बाइक देश में लॉन्च करने जा रही है। बाइक की बात करें तो 125 सीसी इंजन के साथ सड़क पर उतरने को तैयार है। वहीं यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होगी।

5 जुलाई को लांच होगी बाइक 

बाइक में बेहतरीन फीचर्स होंगे, वहीं टीजर से पता चलता है की बाइक के हैंडर पर एक स्विच दिया है जो पैट्रोल और सीएनजी मोड में करने के लिए होता है। बजाज इस बाइक को 5 जुलाई 2024 को बाजार में उतारने वाली है।

5 जुलाई को लॉन्च होगी दुनिया पहली CNG बाइक, bajaj ने पूरी की तैयारी, जानें  पूरी डिटेल - bajaj cng bike teased ahead of launch on 5 july 2024 check  price mileage

बाइक में क्या है खास

बजाज की नई सीएनजी बाइक में 125 सीसी इंजन है। बाइक एक एडवेंचर लुक के साथ उतारी जाएगी जो युवाओं को खूब पसंद होगी। वहीं इस बाइक में एक 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है। सीट के नीचे सीएनजी टैंक है। दोनों को मिलाकर यह बाइक 125 सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।

कीमत क्या होगी 

बजाज ऑटो की ओर से अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे है कि बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है। मार्केट में लॉन्च के बाद यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स और होंडा साइन जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।

नया डिजाइन

बाइक की डिजाइन की बात करें तो बजाज सीएनजी बाइक में एक मस्कुलर टैंक कवर मौजूद है। एक गोल हेडलाइट के साथ एक हैंडलबार ब्रेसेस भी मौजूद होंगे। इतना ही नहीं इसमें एक नकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मौजूद रहेगा जो बाइक को कम्यूटर बाइक्स की श्रेणी में फिट करता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बाइक Bajaj Group बजाज ग्रुप new bikes louch bajaj