/sootr/media/media_files/ez7jtzQL2s08hyNxOTLt.jpg)
Bajaj CNG Bike : निर्माता कंपनी बजाज ऑटो देश की जानी मानी बाइक कंपनी है। देश की चर्चित बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पहली सीएनजी बाइक देश में लॉन्च करने जा रही है। बाइक की बात करें तो 125 सीसी इंजन के साथ सड़क पर उतरने को तैयार है। वहीं यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होगी।
5 जुलाई को लांच होगी बाइक
बाइक में बेहतरीन फीचर्स होंगे, वहीं टीजर से पता चलता है की बाइक के हैंडर पर एक स्विच दिया है जो पैट्रोल और सीएनजी मोड में करने के लिए होता है। बजाज इस बाइक को 5 जुलाई 2024 को बाजार में उतारने वाली है।
बाइक में क्या है खास
बजाज की नई सीएनजी बाइक में 125 सीसी इंजन है। बाइक एक एडवेंचर लुक के साथ उतारी जाएगी जो युवाओं को खूब पसंद होगी। वहीं इस बाइक में एक 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है। सीट के नीचे सीएनजी टैंक है। दोनों को मिलाकर यह बाइक 125 सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।
कीमत क्या होगी
बजाज ऑटो की ओर से अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे है कि बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है। मार्केट में लॉन्च के बाद यह बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स और होंडा साइन जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।
नया डिजाइन
बाइक की डिजाइन की बात करें तो बजाज सीएनजी बाइक में एक मस्कुलर टैंक कवर मौजूद है। एक गोल हेडलाइट के साथ एक हैंडलबार ब्रेसेस भी मौजूद होंगे। इतना ही नहीं इसमें एक नकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मौजूद रहेगा जो बाइक को कम्यूटर बाइक्स की श्रेणी में फिट करता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक