बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज; 292 लोगों की गई थी जान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज; 292 लोगों की गई थी जान

BALASORE. बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। ट्रेन हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी।



रेलवे के 3 अधिकारी गिरफ्तार



CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) एमडी आमिर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना, या अपराध को लेकर गलत जानकारी देना) भी लगाई गई है।



हादसे वाले स्टेशन पर अभी नहीं रुकती कोई भी ट्रेन



बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ था। वहां से रोज करीब 170 ट्रेनें गुजरती हैं। हादसे के बाद CBI ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण को जब्त करके इस स्टेशन को सील कर दिया था। फिलहाल बाहानगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। 2 जून को इस स्टेशन पर 3 ट्रेनों की टक्कर हुई थी जिसमें 292 लोगों ने जान गंवाई थी। 1208 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।



कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई



बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह पर अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न जोन का महाप्रबंधक बनाया गया है। SER जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का कर्नाटक के येलहंका में रेल व्हीकल फैक्ट्री में महाप्रबधंक के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने 30 जुलाई 2021 को महाप्रबंधक का पद संभाला था। अब वे कर्नाटक के यलहंका में रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक का पद संभालेंगी। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने सहायक महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक समेत जोन के 5 सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर किया था।



ये खबर भी पढ़िए..



पंकजा मुंडे ने कहा- सोनिया-राहुल को सामने से नहीं देखा, कांग्रेस में जाने की बात अफवाह; खबरें चलाने वालों पर मानहानि का केस करूंगी



जांच रिपोर्ट में मानवीय चूक



बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे बोर्ड को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में 'मानवीय चूक' और कोरोमंडल एक्सप्रेस को 'गलत सिग्नल' देने की बात सामने आई थी। रिपोर्ट में बाकी जानकारी गुप्त रखी गई थी। रेलवे बोर्ड अब CBI जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास 2 जून को 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हुई थीं। कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। उसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। वहीं पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल के डीरेल हुए डिब्बों से टकरा गई थी।


Balasore train accident बालासोर ट्रेन हादसा CBI action CBI arrested 3 railway officials case of culpable homicide against railway officials सीबीआई एक्शन CBI ने रेलवे के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज