पाकिस्तानी सेना पर बलूच आर्मी का फिदायीन हमला, 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर एक फिदायीन (सुसाइड) हमले का दावा किया है, जिसमें 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। यह हमला क्वेटा से कफ्तान जाते आठ मिलिट्री वाहनों के काफिले पर किया गया।

author-image
Manish Kumar
New Update
baluch-liberation-army-attack

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर एक फिदायीन (सुसाइड) हमले का दावा किया है, जिसमें 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। यह हमला क्वेटा से कफ्तान जाते आठ मिलिट्री वाहनों के काफिले पर किया गया। BLA के अनुसार, उनकी मजीद और फतेह ब्रिगेड ने इस हमले को अंजाम दिया और काफिले पर सुसाइड बॉम्बिंग की। एक फिदायीन लड़ाका विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया और इसके बाद फतेह स्क्वॉड ने काफिले में घुसकर हमला किया। हमला इतना भीषण था कि जिस वाहन पर सुसाइड अटैक किया गया था, वह पूरी तरह से तबाह हो गया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती किया गया है और इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

पाकिस्तानी पुलिस का बयान और BLA के दावे का विरोध

पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच आर्मी के दावे का विरोध करते हुए कहा कि एक सड़क के पास पड़ी बम में विस्फोट हुआ और सैनिकों को लेकर जा रही बस इसकी चपेट में आ गई। पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार इस हमले में सिर्फ पांच सैनिक मारे गए हैं, जबकि दस घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, BLA ने अपनी रिपोर्ट में हमले में 90 सैनिकों की मौत का दावा किया है, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें... सऊदी अरब शुरू करेगा 500 मिलियन डॉलर का क्रिकेट लीग, IPL को मिलेगी चुनौती!

5 दिन पहले ट्रेन हाईजैकिंग और उसकी घटनाएं

5 दिन पहले, BLA ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। BLA का दावा है कि उन्होंने ट्रेन में 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को बंधक बनाया और उन्हें मार डाला। हालांकि, पाकिस्तान सेना ने पुष्टि की कि इस घटना में केवल 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि 33 बलूच लड़ाके भी मारे गए थे। यह घटना बलूचिस्तान में बढ़ती अस्थिरता को दर्शाती है और सेना को गंभीर चुनौती पेश करती है।

यह खबर भी पढ़ें... तेज आंधी और ओलावृष्टि ने मध्य प्रदेश में मचाई तबाही, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

बलूचिस्तान सरकार का रुख और मुख्यमंत्री का बयान

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने इन हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान की शांति से खेलने वालों का खात्मा बुरा होगा और ये कायराना हमले उनकी हिम्मत को नहीं तोड़ सकते। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह जंग तब तक जारी रहेगी जब तक आखिरी आतंकवादी मारा नहीं जाता। पाकिस्तान की सरकार इन हमलों के बावजूद बलूचिस्तान में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें... पेट दर्द का इलाज कराने आई महिला को लगा दिया अबॉर्शन का इंजेक्शन

जाफर एक्सप्रेस पर हमले के दौरान की घटनाएं

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की हाईजैकिंग के दौरान, बलूच लिबरेशन आर्मी ने सबसे पहले माशकाफ में टनल नंबर-8 में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद BLA ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हुआ। ट्रेन में सुरक्षा बल, पुलिस और ISI के एजेंट्स थे जो BLA के हमले का जवाब दे रहे थे, लेकिन अंत में BLA ने पूरी ट्रेन पर कब्जा कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: ऑपरेशन खत्म, सभी बंधक छुड़ाए गए, जानिए पूरी कहानी

World News in Hindi The Sootr pakistan बलूच लिबरेशन आर्मी baloch world news