Bank Holiday in April 2024 : अगले महीने 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में छुट्टियों की जो ऐनुअल लिस्ट शेयर की है, उसके हिसाब से अप्रैल 2024 में कुनल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में वीकेंड यानी दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
BANK HOLYDAYS IN APRIL 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bank Holiday in April 2024 : अप्रेल का महीना बैंक कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है। दरअसल एक अप्रेल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। इस साल अप्रैल 2024 में बैंकों में कई सारे दिन अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में छुट्टियां करने की जो ऐनुअल लिस्ट शेयर की है, उसके हिसाब से अप्रैल 2024 में कुनल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में वीकेंड यानी दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। देशभर में गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, बीहू, राम नवमी, बैशाखी समेत कई सारे त्योहार भी इसी महीने में मनाए जाएंगे, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद, लेकिन ATM चालू रहेंगे

दरअसल देशभर में छुट्टियों की कुल संख्या एक ही रहती है, लेकिन राज्य के हिसाब से बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं। लेकिन टेंशन की बात नहीं है कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप अपने काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा ATM सर्विसेज भी इन छुट्टियों में चालू रहेंगी। अगर आपको कोई ऐसा जरूरी काम है जिसे बैंक में ही जाकर निपटाना है तो छुट्टियों के दिन ना जाएं।

देखें बैंक हॉली- डे की पूरी लिस्ट…

  • 1 अप्रैल 2024 :  सालाना अकाउंट क्लोजिंग के चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 5 अप्रेल : बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (Babu Jagjivan Ram’s Birthday)/Jumat-ul-Vida (जमात-उल-विदा)
  • 9 अप्रैल 2024 :  गुड़ी पाड़वा/उगादी फेस्टिवल/तेलगू न्यू ईयर/पहला नवरात्र/साजीबू चेराओबा
  • 10 अप्रैल 2024 :  रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)
  • 11 अप्रैल 2024 :  रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (1st Shawwal)
  • 13 अप्रैल 2024 :  बोहाग बीहू/चेरीओबा/बैशाखी/बीजू फेस्टिवल
  • 15 अप्रैल 2024 :  बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस
  • 17 अप्रैल 2024 :  रामनवमी
  • 20 अप्रैल 2024 :  गरिया पूजा

इन लिस्टेड हॉलिडे के अलावा बैंक Holiday Under Negotiable Instruments Act के तहत वीकेंड पर भी बंद रहेंगे।

  • 7 अप्रैल 2024 :  रविवार
  • 13 अप्रैल 2024 :  महीने का दूसरा शनिवार (बोहाग बीहू/चेरीओबा/बैशाखी/बीजू फेस्टिवल)
  • 14 अप्रैल 2024 :  रविवार
  • 21 अप्रैल 2024 :  रविवार
  • 27 अप्रैल 2024 :  महीने का चौथा शनिवार
  • 28 अप्रैल 2024 :  रविवार
बैंकों में छुट्टियां Bank Holiday in April 2024