अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जुलाई में फटाफट निपटा लें जरूरी काम, जानें क्या है वजह

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जुलाई में फटाफट निपटा लें जरूरी काम, जानें क्या है वजह

New Delhi. जुलाई 2023 का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके बाद अगस्त महीने की शुरुआत होगी। अगस्त महीने में कई त्यौहार आ रहे हैं। ऐसे में अगले महीने 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपके लिए काफी जरूरी होता है कि आप बैंक से जुड़े जरूरी काम को निपटाने के लिए आपके बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले से ही जान लेनी चाहिए। इस से आपको बैंक के कोई भी काम को पूरा करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।





केंद्रीय बैंक करता है छुट्टियों का निर्धारण





भारत के केंद्रीय बैंक के द्वारा ही सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियों का निर्धारण किया जाता है। साल की शुरुआत में आरबीआई छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, रक्षाबंधन जैसे कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। बाकी दिन बैंक की छट्टी क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं।





15 दिन बंद रहेंगे बैंक





भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगस्त 2023 में 15 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। इसमें 6, 12,13, 20,26 और 27 अगस्त को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। इसके अलावा इस महीने देश में कई त्यौहार हैं, जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन समेत कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।





अगस्त में इस दिन रहेगा अवकाश 







  • 6 अगस्त 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश



  • 8 अगस्त 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात, गंगटोक में बैंकों की छुट्टी.


  • 12 अगस्त 2023- दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी.


  • 13 अगस्त 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश


  • 15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय अवकाश


  • 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष, बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.


  • 18 अगस्त 2023-  श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.


  • 20 अगस्त 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश


  • 26 अगस्त 2023- चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी.


  • 27 अगस्त 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश 


  • 28 अगस्त 2023- पहला ओणम, कोच्चि और त्रिवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 


  • 29 अगस्त 2023- तिरुओणम, कोच्चि एवं त्रिवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.


  • 30 अगस्त 2023- रक्षाबंधन 


  • 31 अगस्त 2023- रक्षाबंधन/ नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल, देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 






  • बैंक बंद होने पर कैसे निपटाए काम?





    आजकल के वक्त में नई तकनीक के कारण बैंक बंद होने पर भी ग्राहक बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए वह नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल करने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।



    आरबीआई ने जारी की सूची बैंकों में अगस्त महीने में 15 दिन अवकाश बैंक न्यूज RBI releaselist Banks 15 days holiday August Bank News