/sootr/media/post_banners/0008806896777d3738e9fa42824fa462e73d9e2ad8ebdb37333ce961484c55c0.jpeg)
NEW DELHI. नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं। वित्तीय वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। देश की कई जगहों पर 9 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम हैं तो आप पहले ही निपटा लीजिए।
2 दिन की छुट्टी से अप्रैल की शुरुआत
अप्रैल महीने की शुरुआत में शनिवार-रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। 1 अप्रैल को शनिवार और 2 अप्रैल को रविवार है। 2 दिन बैंक में कोई काम नहीं होगा। अप्रैल में आने वाले त्योहार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अप्रैल में कब-कब बैंकों की छुट्टी
- 1 अप्रैल - शनिवार
छुट्टी के साथ ही खत्म होगा अप्रैल
अप्रैल में अलग-अलग जगहों के हिसाब से 3 लॉन्ग वीकेंड आ रहे हैं। पहला 7 से 9 अप्रैल, दूसरा 14 से 16 अप्रैल और तीसरा 21 से 23 अप्रैल। इसके अप्रैल महीना भी छुट्टी के साथ खत्म होगा। 30 अप्रैल को रविवार है तो बैंक बंद ही रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
सुबह-सुबह चाय की चुस्की से हो सकते हैं कई नुकसान, आज ही बदल डालिए ये आदत
बैंक अवकाश में कैसे निपटाएं जरूरी काम
बैंकों में छुट्टियों की वजह से ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए छुट्टी के दिन नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं चलती रहती हैं। आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एटीएम की मदद से जरूरी कैश निकाल सकते हैं। वहीं यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us