BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज (1 अप्रैल) भोपाल पहुंचे। वे तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोविड पॉजिटिव आ गए। वे 31 मार्च की देर शाम स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए। मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस और उनकी सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। नौसेना प्रमुख को मिलाकर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, किसी में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं।
इंदौर हादसे के चलते मोदी का स्वागत कार्यक्रम कैंसिल
बीते 7 महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इंदौर में मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर मोदी का स्वागत नहीं हुआ। रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी का मध्यप्रदेश आना के लिए प्रदेश के सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है।
कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को 1 अप्रैल को पुलिस ने निगरानी में लिया। पुलिस नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रोड स्थित उनके घर पहुंची। खुफिया विभाग से पुलिस को इनपुट मिला था कि पीएम का कारकेड जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी की तरफ जाएगा, तब संगीता शर्मा समर्थकों के साथ नारेबाजी कर अशांति फैला सकती हैं। ऐसे में पुलिस ने उनको निगरानी में लिया गया। हालांकि, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
![publive-image publive-image]()