राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान सेल्फी लेने पर कार्यकर्ता का हाथ झटका, बीजेपी ने कहा- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान सेल्फी लेने पर कार्यकर्ता का हाथ झटका, बीजेपी ने कहा- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान

BHOPAL. राहुल गांधी इस समय देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। राजस्थान के बाद उनकी यात्रा अब हरियाणा (9वें राज्य) में प्रवेश कर चुकी है। 21 दिसंबर को फ्लैग एक्सचेंज प्रोग्राम में राहुल का गुस्सा देख वहां मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हैरान रह गए। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें राहुल मंच पर सेल्फी ले रहे एक कार्यकर्ता का हाथ झटकते दिख रहे हैं। राहुल का वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने ट्वीट किया- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान। कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है।




— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) December 21, 2022

 



राहुल बोले- 7-8 घंटे चलने के बाद भाषण भी दे लेते हैं



हरियाणा के मेवात में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज-कल नेताओं और जनता के बीच खाई बन गई है। नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं और घंटों लंबा भाषण देते हैं। इस यात्रा ने उसको बदलने की कोशिश की है। आज हम चलते हैं, सभी नेता जनता की बात सुनते हैं और 7-8 घंटे चलने के बाद हम 15 मिनट भाषण देते हैं।




  • राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी, मिठाई दुकान के बाहर रखी मिली, भेजने वाले में रतलाम विधायक का नाम



  • अब तक 8 राज्यों से गुजर चुकी यात्रा 



    कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक 8 राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर ली है। अब यात्रा हरियाणा में दाखिल हुई है।



    राहुल गांधी की यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी, बॉक्सर विजेंदर कुमार, अमोल पालेकर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी की सुप्रिया सुले और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।



    वीडियो देखें - 




    Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra News भारत जोड़ो यात्रा न्यूज Rahul Gandhi Angers Rahul Gandhi Angers for Selfie राहुल गांधी नाराज राहुल गांधी सेल्फी लेने पर नाराज