HYDERABAD. तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और भीम आर्मी (Bheem Army) के चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की बीच बढ़ती नजदीकी का असर जल्द ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भी नजर आएगा। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) और बीआरएस के गठबंधन में अब आजाद समाज पार्टी के भी शामिल होने की संभावना है। इस बात के संकेतों को गुरुवार, 27 जुलाई को हैदराबाद में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और विधायक कविता राव के बीच मुलाकात से बल मिला है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार, 28 जुलाई को चंद्रशेखर की केसीआर से मुलाकात में तेलंगाना के साथ मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में औपचारिक फैसला होने के आसार हैं।
आजाद ने की बीआरएस की नीति-योजनाओं की तारीफ
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बीआरएस विधायक कविता राव के आमंत्रण पर 27 जुलाई को हैदराबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कविता राव के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने किसी भी पार्टी और सरकार का नाम लिए बगैर विपक्षी दलों की आवाज को दबाने और उसके नेताओं के हत्या के प्रयासों ( बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पर पिछले दिनों यूपी में गोली चली थी, इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे) पर हमला बोलते हुए भारत राष्ट्र समिति की नीति और योजनाओं की तारीफ की।
Today @BhimArmyChief came to pay his tribute to baba saheb, tallest statue at Haiderabad @RaoKavitha @SunilAstay pic.twitter.com/j28TSgujhQ
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) July 27, 2023
आजाद ने बीआरएस के नेतृत्व का किया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में देश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के प्रदर्शन में बीआरएस के चार-चार सांसदों ने मौजूद रहकर अपना समर्थन दिया था। इसके लिए उन्होंने बीआरएस के नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने तेलंगाना में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के सामाजिक- आर्थिक विकास के लिए बीआरएस सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने हैदराबाद की तरह डॉ. अंबेडकर का 175 फीट ऊंचा विशाल स्टेच्यू दिल्ली के नए संसद भवन परिसर में भी लगाने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें...
पढ़ाई से लेकर जॅाब तक जन्म प्रमाण पत्र ही होगा सिंगल डॉक्यूमेंट, केंद्र सरकार लेकर आई बिल
मप्र में बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी चुनौती देगा महागठबंधन
मध्यप्रदेश में भारत राष्ट्र समिति के नेता और आदिवासी अधिकारों के कार्यकर्ता डॉ. आनंद राय के मुताबिक विधानसभा चुनाव के गठबंधन में जयस और बीआरएस के साथ जल्द ही आजाद समाज पार्टी भी शामिल होगी। उन्होंने इस महागठबंधन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी जल्द शामिल होने के संकेत दिए। उनका मानना है कि जयस, बीआरएस, आजाद समाज पार्टी और ओबीसी महासभा का चुनावी गठबंधन प्रदेश की 47 आदिवासी और 35 अनुसूचित जनजाति और 5 मुस्लिम मतदाता बहुल विधानसभा सीटों पर बीजेपी - कांग्रेस को कड़ी चुनौती देगा। उनका दावा है कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में सत्ता से असंतुष्ट वोट कांग्रेस को नहीं बल्कि जयस, बीआरएस, गोंडवाना, गणतंत्र पार्टी, आजाद समाज पार्टी और ओबीसी महासभा के चुनावी गठबंधन को मिलेगा।