BJP का पटेल मॉडल: विधायक दल की मीटिंग में सबसे पीछे थे पहली बार के MLA भूपेंद्र पटेल

author-image
एडिट
New Update
BJP का पटेल मॉडल: विधायक दल की मीटिंग में सबसे पीछे थे पहली बार के MLA भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर. गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा सस्‍पेंस खत्‍म हो गया है। पार्टी ने नए चेहरे भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) पर दांव खेला है। विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। जब विधायक दल की बैठक में गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो रहा था। उस समय विधायकों की कतार में आखिर में बैठे थे भूपेंद्र पटेल।

पहली बार के विधायक को बनाया CM

59 साल के भूपेंद्र पटेल कडवा पाटीदार समाज (Patidar) के नेता हैं। पटेल केवल 12 वीं पास है। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन (Anandiben Patel) का करीबी माना जाता है। पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया (Ghatlodiya)  सीट से रिकॉर्ड 1.17 लाख वोट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने इस चुनाव (Election) में अपने पास 69 लाख 55 हजार 707 रुपए की संपत्ति होने का हलफनामा दिया था।

सीएम पद की रेस में नहीं था भूपेंद्र का नाम

गुजरात सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल का नाम चर्चा में नहीं था। पटेल का नाम फाइनल होने से पहले गुजरात के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने मुख्यमंत्री को लेकर इशारों में बड़ा बयान दिया था। नितिन पटेल (Nitin Patel) ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सीएम ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय, अनुभवी और सबको साथ लेकर चलने वाला हो। नाम के ऐलान होने के बाद भूपेंद्र पटेल ने सीआर पाटिल और विजय रुपाणी (Vijay Rupani) का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझपर जो विश्वास किया उसे टूटने नहीं देंगे और विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे।

पटेलों को साधेंगे भूपेंद्र

गुजरात की 6 करोड़ 30 लाख की कुल आबादी में पाटीदारों का हिस्सा 14 प्रतिशत है और कुल वोटरों की बात करें तो उसमें पाटीदार 21 प्रतिशत हैं। यही पाटीदार समुदाय जो कभी बीजेपी का बड़ा वोटबैंक था। इसी कारण पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल पर बड़ा दांव खेला गया है।

पटेल 13 सितंबर को लेंगे शपथ

गुजरात भाजपा (BJP) अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) 13 सितंबर (सोमवार को) दोपहर दो बजे शपथ लेंगे। कोई और मंत्री या उपमुख्यमंत्री का शपथग्रहण नहीं होगा। 

BJP meeting The Sootr bhupendra patel gujrat new cm gujrat politics bhupendra patel life story story of bhupendra patel bhupendra patel political career भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल की संपत्ति भूपेंद्र पटेल का फॉर्मूला gujrat governer