Dehradun. उत्तराखंड के केदारनाथ में यात्रा शुरू होने से पहले में बड़ा हादसा हो गया। रविवार दोपहर हेलीकॉप्टर के पंखे के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवक का नाम अमित सैनी बताया जा रहा है। सैनी उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंशियल कंट्रोलर थे। सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान जब अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे तो टेल रोटर यानी पीछे के पंखे की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई।
25 अप्रैल से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हेलीपेड पर हादसे के दौरान उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे। इंस्पेक्शन के दौरान यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरु होगी, बाबा केदारनाथ के कपाट शी दिन खुलेंगे, जिसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। साथ ही मंदिर समिति भी केदारनाथ मंदिर को सजाने का कार्य कर रही है। सभी विभाग अपनी-अपनी तरफ से तैयारियों में जुटे हैं। केदारनाथ धाम के लिए डीजीसीए ने इस बार नौ हेली सेवाओं को अनुमति दी है। गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से यह नौ हेली सेवाएं उड़ाने भरेंगी। हेली सेवा से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री सिर्फ आईआरसीटीसी की http://heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
आपके रेल टिकट पर कोई और कर सकता है यात्रा, जानिए इसके लिए रेलवे की क्या है शर्त
मौसम खराब होने से रजिस्ट्रेशन रोका
चार धाम यात्रा पंजीकरण पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के आदेश पर रविवार (24 अप्रैल) सुबह केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। जबकि अन्य तीनों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। अग्रिम आदेश मिलने के बाद से ही केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भी मौसम बदलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभानाएं जताई है। जबकि उत्तराखंड के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।