केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा, जानें जिलों का नाम

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh ) में पांच नए जिले बनाए जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने  पांच नए जिले बनाए जाने की घोषणा की हैं। आइए जानते है इन जिलों का नाम क्या होगा...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-26T184009.345
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ( Ladakh ) में पांच नए जिले बनाए जाने की घोषणा की है।केंद्रीय गृहमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि लद्दाख को प्रत्येक क्षेत्र में केंद्र सरकार हर संभव अवसर देने के प्रयास करती रहेगी। शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ( Modi government ) लद्दाख के लोगों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लद्दाख में जिलों की संख्या में इजाफा

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory Ladakh ) में पांच नए जिले (new districts ) बनाने का फैसला किया गया है। इन जिलों में जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं। आपको बताते चलें कि अभी तक दो जिले ही लद्दाख का हिस्सा थे। जिसमें लेह और कारगिल (Leh and Kargil ) था लेकिन अब 5 नए जिले बनाने के बाद जिलों की संख्या 7 हो जाएगी।

पीएम मोदी ने दी जिला बनने की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने इस फैसले को लेकर एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। जिला बनने के बाद लोगों का विकास करना और आसान हो जाएगा।

जम्मू के बाद लद्दाख में भी चुनाव संभव

दरअसल 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर लद्दाख से अलग हुआ था। इसके साथ ही जम्मू से अनुच्छेद 370 को भी हटा दिया गया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। ऐसे में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव ( assembly elections ) होने वाले है। वहीं लद्दाख में नए जिलों के बनने के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि आगामी दिनों में लद्दाख में भी चुनाव संभव हो सकता है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अमित शाह का ऐलान लद्दाख जम्मू कश्मीर चुनाव प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी लद्दाख में 5 नए जिले लद्दाख में 7 जिला केंद्र शासित लद्दाख