बिहार में कर्ज में दबे पूरे परिवार ने मजार पर जाकर खाया जहर, पति-पत्नी समेत 4 बच्चों की मौत, एक गंभीर

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
बिहार में कर्ज में दबे पूरे परिवार ने मजार पर जाकर खाया जहर, पति-पत्नी समेत 4 बच्चों की मौत, एक गंभीर

PATNA. बिहार में कर्ज के बोझ में दबे एक परिवार ने मौत को गले लगा लिया है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता ने 09 नवंबर (बुधवार) की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चे समेत जहर खा लिया। इससे परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया था, लेकिन वहां से वापस उसे पटना रेफर कर दिया गया है।



गंभीर हालत में बेटी साक्षी को पटना रेफर किया गया



मरने वालों में घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं, जबकि एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे पहले पावापुरी विंस रेफर किया गया था, लेकिन फिर नवादा जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहां भी हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को अब पटना रेफर किया गया है।



फल की दुकान चलाते थे परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता



केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल की दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था। कर्ज को लेकर उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया। मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



परिवार पर था 10 से 12 लाख रुपये का कर्ज



जहर खाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता की हालत थोड़ी सही थी। उनसे जब पूछा गया कि जहर क्यों खाया तो उन्होंने कहा कि परिवार पर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था, इसके चलते परिवार ने जहर खा लिया। इसके बाद केदार लाल गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।



जहर खाने से पहले बेटे ने बनाया वीडियो



जहर खाने से पहले केदार लाल गुप्ता के बेटे प्रिंस ने एक वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में वह कहता है, बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था और वो हमें  काफी प्रताड़ित कर रहे थे, हम लोगों ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसको लेकर सबने जहर खा लिया। वहीं साक्षी ने बताया कि पापा डिप्रेशन में चल रहे थे, उन्होंने कर्ज ले लिया था। हमें नहीं पता था, कर्ज किससे लिया इस सवाल के जवाब में साक्षी ने किसी मनीष भैया का नाम लिया। खैर पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और जांच करने की बात कह रही है।

 


Bihar News बिहार न्यूज Debt took 5 lives Bihar fruit seller eat poison along with family died due to poison बिहार में कर्ज ने लीं 5 जान फल विक्रेता ने परिवार समेत खाया जहर जहर खाने से मौत