IAS Transfer : बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का फेरबदल, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की है, जिसमें कर्मचारियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़िए पूरी सूची, किसे किस विभाग की जिम्मेदारी दी गई....

author-image
Ravi Singh
New Update
bihar ias transfer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IAS Transfer : बिहार प्रशासनिक सेवा में एक बार फिर बदलाव का दौर शुरू हो गया है। राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अधिकारियों के तबादले के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था में नए समीकरण बन रहे हैं। इन बदलावों का मकसद न सिर्फ कार्यकुशलता बढ़ाना है, बल्कि हर विभाग को नई दिशा में ले जाना भी है। इस फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिससे प्रशासन में ताजगी और नयापन आएगा।

अजय यादव को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

इस तबादले में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पटना नगर निगम में नई जिम्मेदारियां

पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही, उन्हें पर्यटन निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अन्य महत्वपूर्ण बदलाव

जल संसाधन विभाग: जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग: नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है।
संसदीय कार्य विभाग: पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है।
तकनीकी शिक्षा: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक, तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

thesootr links

Bihar News बिहार न्यूज IAS transfer तबादले आईएएस तबादला