बिहार जितिया पर्व पर नदी में डूबने से अब तक 46 की मौत, इनमें तीन लापता

संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाए जाने वाले पर्व जितिया के मौके पर बिहार के अलग-अलग जिलों में नदियों और तालाबों में स्नान करने के दौरान 39 बच्चे और 7 महिलाएं की डूबने से मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Bihar Jitiya Festival
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bihar Jitiya Festival : संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाए जाने वाले पर्व जितिया के मौके पर बिहार के अलग-अलग जिलों में नदियों और तालाबों में स्नान करने के दौरान 39 बच्चे और 7 महिलाएं डूब गईं। इनमें से ज्यादातर लोग पर्व के दौरान पवित्र स्नान के लिए नदियों या तालाबों में गए थे और हादसे का शिकार हो गए। पूरे राज्य में 39 बच्चों और 7 महिलाओं समेत कुल 46 लोगों की मौत हो गई है। अब तक डूबे हुए 43 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

इन जिलों में हुए हादसे

जानकारी के अनुसार डूबने की घटनाएं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल में हुई हैं। अकेले औरंगाबाद जिले में डूबने से आठ बच्चों की मौत हो गई है। औरंगाबाद के बरुना थाना के इटहाट गांव में चार और मदनपुर थाना के कुशहा गांव में चार बच्चों की मौत हुई है। कैमूर जिले के भभुआ और मोहनिया थाना में दुर्गावती नदी और तालाब में नहाने के दौरान डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में चार बच्चों की मौत हो गई है. सारण जिले के दाउदपुर, मांझी, तरैया और मढ़ौरा में दो बच्चों समेत पांच बच्चों की मौत हो गई है।

सीएम नीतीश ने कि चार-चार लाख रूपए देने की घोषणा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव में चार बच्चों तथा बारुण प्रखंड के इटहट गांव में तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है तथा वे इस घटना से अत्यंत मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पिछले साल भी हुई थी कई लोगों की मौत

बिहार में जितिया पर्व पर साल 2023 में अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल जहानाबाद जिले में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी जबकि पटना और रोहतास जिले में 3-3, दरभंगा और नवादा में 2-2 लोगों की डूबने से मौत हुई थी। मधेपुरा, कैमूर और औरंगाबाद में डूबने से एक -एक शख्स की मौत हुई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

बिहार न्यूज क्राइम न्यूज डूबने से मौत जितिया पर्व Bihar Jitiya Festival