बिहार: लालू के बेटे से उनकी अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारी ने उड़ाए 71 हजार

author-image
एडिट
New Update
बिहार: लालू के बेटे से उनकी अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारी ने उड़ाए 71 हजार

पटना. लालू यादव के बड़े बेटे व आरजेडी (RJD) विधायक तेज प्रताप यादव के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ये चोरी उन्हीं की कंपनी में कर्मचारी ने की। आरोप है कि कर्मचारी ने धोखे से 71 हजार रुपये अपने अकाउंट में मंगवाए। तेज प्रताप यादव की तरफ से आरोपी के खिलाफ एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

धोखे से पैसे करवाए ट्रांसफर

तेज प्रताप यादव ने जुलाई, 2021 में अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी शुरू की थी। कंपनी में मार्केटिंग का काम देखने वाले आशीष रंजन ने अपने अकाउंट में 71 हजार रुपये मंगवाए। ये राशि कंपनी के खाते में जानी थी, लेकिन आशीष ने धोखे से इस रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। तेज प्रताप ने आशीष रंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

केमिकल फ्री अगरबत्ती

तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद यादव व मां राबड़ी देवी के नाम पर (एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती) कंपनी का नाम रखा। इस कंपनी का शोरूम भी है। इस कंपनी में बनने वाली अरगबत्ती पूरी तरह से कैमिकल फ्री रहती है और इसे मंदिर के बाहर फेंके जाने वाले फूलों से बनाया जाता है। 

द सूत्र the sootr तेज प्रताप के साथ उनकी कंपनी के कर्मचारी ने की ठगी