/sootr/media/media_files/2024/12/03/HUdnShBwSgumctmHrweM.jpg)
बिहार के मधेपुरा में एडीएम (Additional District Magistrate) शिशिर कुमार (Shishir Kumar Mishra) पर खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और पिटाई का आरोप लगा है। घटना बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम की है, जहां बैडमिंटन खेलते वक्त यह विवाद हुआ। ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें एक खिलाड़ी का सिर फूट गया।
थके खिलाड़ियों पर बैडमिंटन खेलने का दबाव
घटना उस समय हुई जब खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। बताया गया कि ADM शिशिर कुमार अन्य अधिकारियों के साथ स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों पर उनके साथ खेलने का दबाव बनाया। खिलाड़ी पहले से ही थके हुए थे, लेकिन दबाव के कारण उन्हें खेलना पड़ा।
गलत शॉट से भड़के ADM
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल के दौरान एक खिलाड़ी के गलत शॉट पर एडीएम भड़क गए। उन्होंने बैडमिंटन रैकेट से उस खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव के लिए आए दूसरे खिलाड़ी को भी पीट दिया। एक खिलाड़ी का सिर फूट गया।
प्रैक्टिस पर रोक की धमकी
आरोप है कि पिटाई के बाद एडीएम ने खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रैक्टिस न करने की धमकी दी और गुस्से में रैकेट तक तोड़ डाला। वहां मौजूद अधिकारी घायल खिलाड़ियों की मदद करने की बजाय एडीएम के साथ चले गए।
वीडियो बना सबूत
घटना का वीडियो एक खिलाड़ी के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में एडीएम की बदसलूकी साफ दिख रही है। खिलाड़ियों ने बताया कि एडीएम शिशिर कुमार अक्सर स्टेडियम में आकर उन्हें खेलने के लिए मजबूर करते हैं। घटना के बाद खिलाड़ी सहमे हुए हैं। हालांकि, 'द सूत्र' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैै।
'आरोप बेबुनियाद'
एडीएम शिशिर कुमार ने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किए थे, जिस पर हल्की झड़प हुई। उन्होंने आरोपों को खारिज कर इसे बेबुनियाद बताया। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर एडीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक