New Update
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिहार के मधेपुरा में एडीएम (Additional District Magistrate) शिशिर कुमार (Shishir Kumar Mishra) पर खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज और पिटाई का आरोप लगा है। घटना बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम की है, जहां बैडमिंटन खेलते वक्त यह विवाद हुआ। ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें एक खिलाड़ी का सिर फूट गया।
घटना उस समय हुई जब खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। बताया गया कि ADM शिशिर कुमार अन्य अधिकारियों के साथ स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों पर उनके साथ खेलने का दबाव बनाया। खिलाड़ी पहले से ही थके हुए थे, लेकिन दबाव के कारण उन्हें खेलना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल के दौरान एक खिलाड़ी के गलत शॉट पर एडीएम भड़क गए। उन्होंने बैडमिंटन रैकेट से उस खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव के लिए आए दूसरे खिलाड़ी को भी पीट दिया। एक खिलाड़ी का सिर फूट गया।
आरोप है कि पिटाई के बाद एडीएम ने खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रैक्टिस न करने की धमकी दी और गुस्से में रैकेट तक तोड़ डाला। वहां मौजूद अधिकारी घायल खिलाड़ियों की मदद करने की बजाय एडीएम के साथ चले गए।
घटना का वीडियो एक खिलाड़ी के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में एडीएम की बदसलूकी साफ दिख रही है। खिलाड़ियों ने बताया कि एडीएम शिशिर कुमार अक्सर स्टेडियम में आकर उन्हें खेलने के लिए मजबूर करते हैं। घटना के बाद खिलाड़ी सहमे हुए हैं। हालांकि, 'द सूत्र' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैै।
एडीएम शिशिर कुमार ने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किए थे, जिस पर हल्की झड़प हुई। उन्होंने आरोपों को खारिज कर इसे बेबुनियाद बताया। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर एडीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।