इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ, चुनाव जीतने के लिए आर्मी पर हमला करते हैं, अब किसी देश पर अटैक करेंगे- शाह के बयान पर बिहार के मंत्री

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ, चुनाव जीतने के लिए आर्मी पर हमला करते हैं, अब किसी देश पर अटैक करेंगे- शाह के बयान पर बिहार के मंत्री

PATNA. बिहार के एक मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है। बिहार की जेडीयू-आरजेडी सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस बार यानी 2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ है। चुनाव जीतने के लिए वो लोग आर्मी पर हमला करते हैं, इस बार किसी देश पर हमला करेंगे। मुझे अमित शाह की चुनौती मंजूर है। असल में 17 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया था। इस मौके पर अमित शाह ने कहा था कि 2024 में केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। 




— ANI (@ANI) January 18, 2023



17 जनवरी को ये बोले थे अमित शाह



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- नड्डा की अध्यक्षता के दौरान बिहार में हमारा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा। महाराष्ट्र में भी एनडीए ने बहुमत हासिल किया। यूपी में दोबारा जीतकर आए। बंगाल में हमारे विधायकों की संख्या बढ़ी। गुजरात में हमने प्रचंड जीत हासिल की। नॉर्थ-ईस्ट में भी शानदार काम किया। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। हर घर तिरंगा अभियान को भी सफल किया। मुझे विश्वास है कि 2024 में मोदीजी के नेतृत्व में नड्डाजी के साथ हम 2019 से भी ज्यादा सीट हम जीत कर आएंगे।






इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव



17 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक बढ़ाए जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया। नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था। इस बीच, 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें नड्डा के अनुभव का पार्टी को फायदा मिलने की उम्मीद है। इस साल जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें कर्नाटक, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्षेत्रीय दल काबिज हैं, लेकिन बीजेपी सहयोगी दल के तौर पर है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की सरकार है।



वीडियो देखें- 




Bihar News बिहार न्यूज Bihar Minister Surendra Yadav Controversial Statement Amit Shah Claims Modi Govt 2024 Pulwama Terrorist Attack बिहार मंत्री सुरेंद्र यादव विवादित बयान अमित शाह दावा 2024 मोदी सरकार पुलवामा आतंकी हमला