PATNA. बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं। कथा में उमड़ी भारी भीड़ और भीषण गर्मी से लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने 15 मई को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी, लेकिन भारी भीड़ के बीच कोई अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है। फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा। पहले दिन की कथा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के अलावा बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। आयोजकों की तरफ से अच्छे इंतजाम के दावे किए गए थे, लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन ही बदइंतजामी देखने को मिली थी। दूसरे दिन भी हालात नहीं बदले। भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में लोग कथा में शामिल होने पहुंचे थे।
धीरेंद्र शास्त्री की अपील- टीवी और सोशल मीडिया पर ही कथा सुनें
बताया जा रहा है कि कथा के लिए बनाए गए पंडाल में उमस और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद कथा को समय से पहले खत्म करना पड़ा। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने खुद मंच से ऐलान किया कि लोग कम संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों। गर्मी ज्यादा है, इसलिए टीवी और सोशल मीडिया के जरिए कथा सुनें। धीरेंद्र ने यह भी कहा कि 15 मई को आयोजित होने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है।
नेपाल से भी बड़ी तादाद में पटना पहुंचे लोग
आयोजन समिति के प्रमुख राज शेखर ने भी ऐलान किया कि दिव्य दरबार स्थगित कर दिया जाए और लोग कम संख्या में कथा सुनने पहुंचें। 17 मई तक कथा होती रहेगी। इस कथा में ना केवल बिहार, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं। नेपाल से भी बड़ी तादाद में लोग पटना पहुंचे हैं। कई लोग ऐसे हैं जो पांच दिन तक इसी इलाके में रहेंगे।
दिव्य दरबार को लेकर प्रशासन था अलर्ट
धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे थे और 17 मई तक रुकेंगे। 15 मई को दिव्य दरबार था, जिसे देखते हुए प्रशासन चौकस था। कथा के साथ ही दिव्य दरबार में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी। इसलिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश दिए थे।
दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जो लैटर जारी किया गया है, उसमें आशंका जताई गई कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान आतंकी संगठन आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं। कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश जारी किया गया है।