सांसद पप्पू यादव को धमकी का मामला निकला फर्जी, लेटर में की थी हेराफेरी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के घर को उड़ाने की धमकी मिलने का मामला फर्जी निकला है, पुलिस ने धमकी भरा लेटर भेजने के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की इसमें मामला फर्जी पाया गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Bihar Purnia MP Pappu Yadav turned out to be fake Case of threatening
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का मामला फर्जी निकला है। मामले में पूर्णिया पुलिस ने धमकी भरा लेटर भेजने के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी से पूछताछ में लेटर फर्जी निकला है। शातिर आरोपी ने धमकी भरा पत्र सुपौल निवासी कुंदन कुमार को फंसाने के उद्देश्य से भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि सांसद यादव को धमकी देने के मामले में अब तक 6 केस दर्ज किए गए हैं।

जानें पूरा मामला

दरअसल, निर्दलीय पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बार धमकी देने वाले ने उन्हें कुरियर से लेटर भेजा गया था। लेटर भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का साथी बताया और 15 दिन में सांसद पप्पू यादव के आवास ‘अर्जुन भवन’ को उड़ाने की धमकी दी थी। इस लेटर के आने के बाद सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि सांसद पप्पू यादव को धमकी फर्जी निकली है। लेटर भेजने वाले व्यक्ति ने लेटर को बेहद शातिराना तरीके से तैयार किया। पत्र को कंप्यूटर से टाइप किया और उसे प्रिंट कर लिफाफे में चिपकाया, ताकि हैंडराइटिंग से किसी तरह की पहचान न हो सके।

युवक का नाम फंसाने रची गई साजिश

मामले में पूर्णिया एसपी कर्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के मामलों को लेकर पुलिस गंभीर है। धमकी के मामले की जांच के लिए पुलिस टीमें बनाई हैं। एसपी ने आगे बताया कि कुरियर से लेटर भेजकर आवास (अर्जुन भवन) को उड़ाने का मामला फर्जी पाया गया है। इसमें किसी ने एक युवक के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। मामले में पुलिस कुरियर लाने वाले से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि धमकाने वाले तक पहुंचा जा सके। 

धमकी भरे लेटर में क्या लिखा है.... 

पत्र में लिखा था: "मैं कुंदन कुमार, पिता- स्व. विनोद राम, माता- रबिया देवी, ग्राम- कामत किशुनगंज, पोस्ट- मोहम्मदगंज, थाना- छातापुर, जिला- सुपौल का स्थायी निवासी हूं, मेरा कहना है कि तुम पप्पू यादव, पूर्णिया के सांसद हो, तो सांसद बनकर रहो, मेरा दोस्त लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से तुम्हें कॉल करता है, तो तुम कॉल क्यों नहीं उठाते हो? तुम्हारा पता हमें सब मालूम है, तुम्हारा घर अर्जुन भवन, पूर्णिया में है, तुम्हारी उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है। तुम्हारे घर को 15 दिनों के अंदर उड़ा देंगे।

यह लेटर पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन के कार्यालय कर्मी द्वारा खोला गया, जिसके बाद सांसद पप्पू यादव को इसकी जानकारी दी गई। पप्पू यादव, जो उस समय झारखंड में थे ने इस मामले को लेकर पूर्णिया एसपी से संपर्क किया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध नहीं

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आगे बताया कि धमकी देने के इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं पाया गया है। ऐसे ही मामले में पहले दिल्ली से महेश पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया था, उससे पूछताछ की गई को लॉरेंस गैंग से कोई संबंध सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि महेश पहले कई सांसद और विधायकों के घर काम कर चुका है और धमकी देकर पप्पू यादव से नजदीकियां बढ़ाना चाहता था। एसपी ने बताया कि पूर्णिया पुलिस सांसद की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बिहार न्यूज दिल्ली न्यूज कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बिहार पुलिस सांसद पप्पू यादव Purnia MP Pappu Yadav सांसद पप्पू यादव धमकी मामला धमकी निकली फर्जी पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव