/sootr/media/media_files/2025/01/24/qnnAltTJ0LnL7ERVmve2.jpg)
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने गुरुवार को छापेमारी की, जिसके बाद 10 घंटे की छानबीन में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश और गहने बरामद किए गए। अधिकारी के डीईओ के घर में नोटों का अंबार देखकर हैरान रह गए, नोट इतने ज्यादा थे कि उन्हें गिनते-गिनते अधिकारी थक गए। फिर कैश गिनने वाली मशीनें मंगाई गईं। रेड के दौरान 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली है। विजिलेंस की टीम को गहने भी मिले हैं।
डीईओ के 7 ठिकानों पर एक साथ रेड
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद विशेष सर्विलेंस की टीम ने वसंत बिहार रोड स्थित बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पहुंची। गुरुवार को विजिलेंस की टीम की 40 सदस्यों के साथ डीईओ के 7 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। 10 घंटे चली कार्रवाई में 3 करोड़ रुपए कैश और गहने बरामद किए गए हैं। जिनका कोई वैध हिसाब नहीं था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को नोटों का ढेर मिला। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में डेस्क - बेंच की सप्लाई समेत अन्य विकास कार्यों में भारी गोलमाल किया गया है।
सुषमा शर्मा की लाइफस्टाइल
सुषमा शर्मा की लाइफस्टाइल भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि उनके पास दो लग्जरी गाड़ियां हैं और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। रजनीकांत प्रवीण की साली गीतांजलि, जो समस्तीपुर के कृष्णा हाई स्कूल में शिक्षिका हैं, और सरहज भी समस्तीपुर रेलवे गोल्फ फील्ड में टीचर हैं। रजनीकांत प्रवीण से शादी के बाद ही दोनों (साली और सरहज) की सरकारी नौकरी लगी थी। इसके अलावा, रजनीकांत प्रवीण की सास निर्मला शर्मा भी समस्तीपुर स्थित बहादुरपुर मिडिल स्कूल से हेडमास्टर के पद से रिटायर हुईं हैं। जबकि ससुर रामपदार्थ ठाकुर आरएमएस से रिटायर हुए हैं।
स्कूल में कागजातों की जांच
विजिलेंस की टीम ने सुषमा शर्मा के दरभंगा वाले बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल पर भी दबिश दी। यहां पांच सदस्यीय टीम देर शाम तक कागजातों को खंगालती रही। इस दौरान स्कूल के टीचर्स और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। टीम ने कर्मचारियों की डिटेल और छात्र छात्राओं से जुड़े साक्ष्य भी देखे। अब तक गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
पत्नी को स्कूल की फ्रेंचाइजी
2007 में रजनीकांत प्रवीण की पोस्टिंग समस्तीपुर में थी। इसी दौरान रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा शर्मा ने काशीपुर स्थित तिरहुत एकेडमी में 2009 में टीचर के रूप में जॉइन किया था और बाद में सुषमी शर्मा ने 2023 में उन्होंने एजुकेशन लिव लेकर तीन जिलों में निजी स्कूलों का संचालन करना शुरू किया। इन स्कूलों के संचालन में रजनीकांत प्रवीण की भी संलिप्तता पाई गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से 'बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल' की फ्रेंचाइजी ली थी। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर संविदा पर शिक्षक पद पर बहाल पत्नी को इस स्कूल की फ्रेंचाइजी ली और स्कूल का निदेशक बनाया है। प्रवीण दरभंगा में 2015 से 2017 तक DEO थे। सूत्रों बताते है कि उन्होंने यहां रहते हुए स्कूल के लिए प्लॉट खरीदा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक