बिल गेट्स ने अमेरिकी शेफ के साथ बनाईं रोटियां, बोले- इंडिया ट्रिप के समय सीखा, यूजर ने कहा- मुझे नौकरी पर रख लो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिल गेट्स ने अमेरिकी शेफ के साथ बनाईं रोटियां, बोले- इंडिया ट्रिप के समय सीखा, यूजर ने कहा- मुझे नौकरी पर रख लो

BHOPAL. माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों शेफ बन गए हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को देखकर तो ये ही लग रहा हैं। वायरल वीडियो में बिल गेट्स आटा गूंथते और रोटियां बनाते दिख रहे हैं। इसके बाद वह रोटी में घी लगाकर उसका आनंद लेते भी नजर आ रहे हैं। बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं।



शेफ एटन बर्नथ ने बिल को रोटियां बनाना सिखाया



बिल गेट्स के साथ अमेरिकी शेफ एटन बर्नथ भी नजर आ रहे है। वहीं उन्हें रोटियां बनाना सिखा रहे है। दरअसल शेफ एटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बिल गेट्स को रोटियां बनाना सिखा रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक-कमेंट कर रहे हैं। बिल गेट्स और एटन बर्नथ की इस वीडियो को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है।  




View this post on Instagram

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)



ये खबर भी पढ़िए...






वीडियो में ये आ रहा नजर



सबसे पहले शेफ एटन, बिल गेट्स का परिचय करवाते हैं। फिर बिल गेट्स को नई डिश यानी रोटी के बारे में बताते हैं। वह बिल गेट्स को चम्मच से आटे गूंथना सिखाते हैं। फिर वह मिलकर रोटियां बेलते हैं। एटन बर्नथ ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने रोटी बनाना कहां सीखा था। उन्होंने बताया कि इंडिया ट्रिप के समय उन्होंने बिहार में रोटी बनाना सीखा था। वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं इंडिया के बिहार राज्य में कुछ गेहूं की खेती करने वाले किसानों से मिला था। वहां मैंने 'दीदी की रसोई' कैंटीन में काम करने वाली कुछ महिलाओं से रोटी बनाना सीखा था। वहां रोटियां बनाना सीखना मुझे अब काम आ रहा है। 

 


Bill Gates Microsoft founder Bill Gates Bill Gates made rotis Bill Gates kneaded dough with a spoon video of Bill Gates making rotis goes viral बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स बिल गेट्स ने रोटियां बनाईं बिल गेट्स ने चम्मच से आटा गूंथा बिल गेट्स का रोटियां बनाने का वीडियो वायरल