PM मोदी से मिलकर बोले Bill Gates-India की ग्रोथ को लेकर पहले से ज्यादा सकारात्मक हूं, हेल्थ-डेवलपमेंट में growth से इंप्रेस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
PM मोदी से मिलकर बोले Bill Gates-India की ग्रोथ को लेकर पहले से ज्यादा सकारात्मक हूं, हेल्थ-डेवलपमेंट में growth  से इंप्रेस

New Delhi. अमेरिकन उद्यमी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इंडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग गेट्सनोट्स में भारत की तरक्की के कसीदे लिखे हैं। गेट्स ने हेल्थ, क्लाइमेट चेंज और जी-20 प्रेसिडेंसी समेत अनेक मुद्दों पर पीएम से बातचीत की। 



गेट्स ने लिखा कि इस वीक मैं इंडिया में हूं। ऐसे समय में जब दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है, इंडिया जैसी डायनैमिक और क्रिएटिव स्थान पर होना प्रेरणादायक है। इंडिया वर्ल्ड को दिखा रहा है कि जब इनोवेशन में निवेश किया जाता है तो क्या-क्या पॉसिबल हो सकता है। गेट्स लिखते हैं कि मैं हेल्थ, डेवलपमेंट और जलवायु  परिवर्तन के सेक्टर में इंडिया की ग्रोथ पर पहले के मुकाबले ज्यादा सकारात्मक हूं। उम्मीद करता हूं कि इंडिया इस ग्रोथ को जारी रखेगा और अपने इनोवेशन दुनिया के साथ शेयर करता रहेगा। 



इंडियन कोरोना वैक्सीन और हेल्थकेयर सिस्टम की सराहना



बिल गेट्स ने कहा कि प्रभावी, सुरक्षित और सस्ती कोरोना वैक्सीन बनाने की इंडिया की अद्भुत क्षमता सराहनीय है। इन वैक्सीन ने लाखों लोगों की जिंदगी बचाई और दुनियाभर में दूसरी बीमारियां फैलने से रोका। यह खुशी की बात है कि कुछ वैक्सीन बनाने में गेट्स फाउंडेशन भी भारत का सहयोगी रहा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.9 आंकी गई, जानमाल का कोई नुकसान नहीं



  • बिल गेट्स ने लिखा ‘इंडिया ने न सिर्फ लाइफसेविंग वैक्सीन बनाई, बल्कि उन्हें डिलीवर करने में भी बेहतरीन काम किया। भारत के पब्लिक हेल्थ सिस्टम ने को-विन नाम के ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म के जरिए कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ डोज डिलीवर कीं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट लिया और वैक्सीन लगने के बाद उन्हें डिजिटल प्रमाणपत्र भी मिला। पीएम मोदी का मानना है कि को-विन दुनिया के लिए एक उदाहरण है और मैं उनकी बात से सहमत हूं।’



    डिजिटल पेमेंट्स की भी प्रशंसा की



    बिल गेट्स ने लिखा कि कोरोना महामारी के दौरान इंडिया ने डिजिटल पेमेंट्स को अपनाया। 30 करोड़ लोगों को इमरजेंसी डिजिटल पेमेंट मिले, जिसमें 20 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। यह सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि इंडिया ने इकोनॉमिक समावेश को अपनी प्राथमिकता बनाया और डिजिटल आईडी सिस्टम (आधार) और डिजिटल बैंकिंग के इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया। इससे पू्रव होता है कि फाइनेंशियल इन्क्लूजन बेहतरीन इन्वेस्टमेंट है।




    गेट्स लिखते हैं कि गति शक्ति प्रोग्राम इस बात का सटीक उदाहरण है कि डिजिटल तकनीक की हेल्प से सरकारें बेहतर तरीके से वर्क कर सकती हैं। यह प्रोग्राम रेल और सड़क समेत 16 मिनिस्ट्री को डिजिटली जोड़ता है, ताकि ये मंत्रालय इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के अपने प्लान को एक-साथ लेकर चल सकें और भारतीय विज्ञानी और इंजीनियर्स का काम तेजी से आगे बढ़ सके।



    वर्ल्ड की हेल्प कर रहे इंडिया के इनोवेशन



    बिल गेट्स लिखते हैं कि इंडिया की जी 20 प्रेसिडेंसी यह हाईलाइट करने का बेहतरीन मौका है कि कैसे देश में किए गए इनोवेशन वर्ल्ड की मदद कर सकते हैं। भारत के सभी प्रयासों में उनकी मदद करना, खासतौर पर इंडिया की डिजिटल आईडी और भुगतान सिस्टम को दूसरे देशों तक ले जाना गेट्स फाउंडेशन की प्रायोरिटी में शामिल है।


    हेल्थ-डेवलपमेंट में ग्रोथ से इंप्रेस भारत की तरक्की पर लिखा PM मोदी से बिल गेट्स की मुलाकात impressed with growth in health-development wrote on India's progress Bill Gates met PM Modi
    Advertisment