/sootr/media/media_files/2024/12/07/1KxbEfmehqgTpJq5KgKz.jpg)
BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) और अमेरिकी विदेश विभाग ( US State Department ) के बीच कथित संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का कहना है कि अमेरिकी डीप स्टेट और विदेश फंडिंग से संचालित संगठन भारत की स्थिरता को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेशों में उन शक्तियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी और भारत को कमजोर करना चाहती हैं।
Why is OCCRP connected with Rahul Gandhi?
— BJP (@BJP4India) December 5, 2024
A French investigative journalist has revealed that the US govt controls the media organization OCCRP, dictating that any story it ran was influenced & lacked genuine backing
But what is its connection with Congress? pic.twitter.com/VrVtZ8IzBQ
BJP का गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने अमेरिकी विदेश विभाग और विदेशी फंडिंग से संचालित संगठनों पर भारत को अस्थिर करने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी और इन संगठनों के बीच मिलीभगत का दावा किया है।
OCCRP को अमेरिकी फंडिंग
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अमेरिकी विदेश विभाग और अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडिंग की जा रही OCCRP नामक संगठन भारत को अस्थिर करने के लिए बेबुनियाद रिपोर्टें प्रकाशित कर रहा है।
फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट और आरोप
बीजेपी ने एक फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि OCCRP को अमेरिकी एजेंसियों और जॉर्ज सोरोस जैसे शक्तिशाली लोगों से वित्तीय सहायता मिल रही है, जिसका उद्देश्य भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना है।
कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस ने इन आरोपों को आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ करार दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी के इन आरोपों की निंदा की और कार्रवाई की मांग की।
भारत के खिलाफ मुखर रहे हैं सोरोस
ऐसा नहीं है कि सोरोस ने पहली बार भारत सरकार या अडानी पर निशाना साधा है। उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वे पीएम मोदी और भारत को आड़े हाथों लेने की कोशिश करते हैं। जॉर्ज ने तो यहां तक कहा था कि पीएम मोदी का लगातार सत्ता में बने रहना तानाशाही को दर्शाता है। यह बयान बताता है कि किस कदर वे चाहते हैं कि भारत में पीएम मोदी की सरकार बदल जाए। उन्होंने तो अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप, रूस के व्लादीमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग को भी नहीं छोड़ा और इन सभी नेताओं को तानाशाह करार दे दिया, जबकि अमेरिका और भारत तो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में आते हैं।
कौन हैं जॉर्ज सोरोस
इस कहानी के सबसे अहम किरदार जॉर्ज सोरोस की कुंडली देखें तो उनका इतिहास काफी दागदार रहा है। OCCRP कहने को तो पब्लिक फंडेड फर्म है, लेकिन इसमें जॉर्ज सोरोस की कंपनी ने भी काफी पैसा लगाया है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह एक तरह से जॉर्ज सोरोस फंडेड फर्म बन जाती है। OCCRP को पत्रकारों के एक समूह ने साल 2006 में शुरू किया था और इसका मुख्य काम दुनियाभर में आर्थिक अपराधों का खुलासा करना है। अब यह बात तो क्लीयर हो गई कि OCCRP एक तरह से जॉर्ज सोरोस के इशारे पर काम करता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक