NEW DELHI. नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग की गई। मीटींग के दौरान पीएम मोदी ने एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। बता दें कि मीटिंग में एमपी के 50 कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। जिसकी घोषणा सितंबर तक कर दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक या दो दिन में हो सकती है।
Glimpses from BJP Central Election Committee Meeting being held at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/gRx8eIZfXg
— BJP (@BJP4India) August 16, 2023
शिवराज सरकार करेगी रिपोर्ट कार्ड जारी
बैठक समिति में पीएम मोदी समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एमपी से सत्यनारायण जटिया शामिल हुए थे। मीटिंग में मध्यप्रदेश की 50 कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के साथ ही यह भी तय हुआ कि 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। बता दें कि एमपी में बीजेपी ने 230 विधायकों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के विधायक शामिल हैं। हर एक विधायक को एमपी की एक सीट का जिम्मा दिया गया है। ये विधायक हर सीट से दावेदारों का पैनल तैयार करेंगे और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे।
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को 4 कैटेगरी में रखा गया
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया। कैटेगरी ए में वह सीटें आईं जिन्हें बीजेपी ने हर बार जीता है। बी कैटेगरी में उन सीटों को डाला गया है जिनमें बीजेपी कभी हारी है तो कभी जीती है। वहीं कमजोर सीटों के सी कैटेगरी में डाला गया है और डी कैटेगरी में वह सीटें हैं जिन्हें बीजेपी ने अभी तक नहीं जीता है। बता दें कि अब बीजेपी का ज्यादा ध्यान कमजोर सीटों पर है। इस दौरान बीजेपी नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है।
पीएम मोदी समेत ये मंत्रीगण रहे मौजूद
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।