कर्नाटक में चुनाव आयोग से बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने की शिकायत, विवादित बयानों पर कार्रवाई की मांग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कर्नाटक में चुनाव आयोग से बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने की शिकायत, विवादित बयानों पर कार्रवाई की मांग

New Delhi. कर्नाटक में सियासी संग्राम चरम पर है, वहीं अब चुनाव प्रचार में जुबानी जंग ने भी जोर पकड़ ली है। इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की शिकायत की, खड़के ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी थी। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत की है। कांग्रेस ने अमित शाह के उस बयान पर आपत्ति उठाई है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्नाटक दंगों से जूझेगा। 




कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खास तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक, सांप्रदायिक और झूठे बयानों की शिकायत की है। उन्होंने शाह और योगी दोनों के बयानों को चुनावी हथकंडा करार देते हुए चुनाव आयोग से ऐसे नेताओं पर बैन लगाने की मांग की। सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या बताने वाला बयान बेहद निचले स्तर का है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, बिना शिकायत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश, देरी हुई तो कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा



  • बीजेपी भी पहुंची चुनाव आयोग



    उधर बीजेपी भी पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए खड़गे के बयान से भड़की हुई है। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग का रुख किया और मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। इस मामले में भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह जबान फिसलने का मामला नहीं बल्कि जानबूझकर कही गई बात है। कांग्रेस हेट कैंपेन कर रही है। इन्होंने राजनैतिक विमर्श का स्तर गिरा दिया है। 



    जहरीला सांप और विषकन्या वाले बयानों का मामला



    दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बता दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी नेताओं को यह संज्ञा दे दी। उधर खड़के के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने एक रैली में कहा था कि वे उनकी तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं, कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन आप (खड़गे) जिस पार्टी में नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या है?

     


    complaint to the Election Commission जुबानी जंग पर कार्रवाई की मांग बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने की शिकायत demanding action on the war of words both BJP and Congress complained चुनाव आयोग से शिकायत