JAIPUR. राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा में उपसभापति होंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से उनको उपसभापति पैनल में नॉमिनेट किया गया है। राज्यसभा में गुरुवार को तिवाड़ी के नाम की घोषणा कर दी गई। उनके विधायी कार्यों के अनुभव को देखते हुए उन्हें राज्यसभा में उपसभापति की जिम्मेदारी मिली है।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का भी मेंबर बनाया
घनश्याम तिवाड़ी को सदन की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का भी मेंबर बनाया गया है। घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में बीजेपी की सरकारों में विधि और संसदीय कार्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा, ऊर्जा और अन्य कई विभागों के मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही मोरक्को में यूएनओ की ओर से आयोजित बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। अभी हरिवंश सिंह राज्यसभा के उपसभापति हैं।
ये भी पढ़े...
जुलाई 2022 में राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हुए थे तिवाड़ी
बीजेपी के वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी को गुरुवार को राज्यसभा में उपसभापति पैनल में मनोनीत किया गया है। तिवाड़ी जुलाई 2022 में राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हुए थे। इसके बाद तिवाड़ी को लोकसभा और राज्यसभा की पांच समितियों में सदस्य बनाया गया था। तिवाड़ी वर्तमान में राज्यसभा की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी समिति, संसदीय नियम समिति और लोकसभा की जन विश्वास बिल 2022 की संयुक्त समिति, बहु-राज्य सहकारी समितियाँ (संशोधन) बिल 2022 तथा जनलेख समिति में सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त तिवाड़ी लोकसभा और राज्यसभा की फूड प्रोसेसिंग संयुक्त समिति में भी सदस्य हैं। तिवाड़ी के राज्यसभा के उपसभापति मनोनीत होने के पश्चात वे राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति के भी सदस्य बन गए।