लखीमपुर जैसी घटना हरियाणा में: BJP सांसद की गाड़ी ने किसान को मारी टक्कर, बवाल

author-image
एडिट
New Update
लखीमपुर जैसी घटना हरियाणा में: BJP सांसद की गाड़ी ने किसान को मारी टक्कर, बवाल

अंबाला. 6 अक्टूबर को हरियाणा (Hariyana) के अंबाला (Ambala) में लखीमपुर (Lakimpur) जैसी घटना सामने आई है। यहां बीजेपी (BJP) नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसान की गाड़ी से टक्कर हो गई। गाड़ी (HR04F0976) BJP सांसद नायब सिंह सैनी के नाम पर दर्ज है। किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से जानबूझकर टक्कर मारी गई है। किसान की हालात गंभीर बताई जा रही है। इस समय वो अस्पताल में भर्ती है। वहीं, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या भाजपाई पालग हो चुके हैं?

कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे किसान

जानकारी के मुताबिक, नारायणगढ़ में एक सम्मान समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी (MP Nayab Saini) पहुंचने वाले थे। इसकी जानकारी लगते ही किसान विरोध प्रदर्शन (Farmer Protest) करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। सुबह करीब सवा 11 बजे भवन प्रीत सिंह नाम के किसान ने DSP को शिकायत दी कि उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद सैनी अपने काफिले के साथ निकले तो भवनप्रीत अचानक सड़क पर आ गए। तभी सांसद के काफिले की गाड़ी ने उन्हें टक्‍कर मार दी। काफिले की आखिरी गाड़ी द्वारा किसान को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। 

किसान का आरोप, कांग्रेस का विरोध

घायल किसान भवनप्रीत ने कहा कि वे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वे हाथ में काला झंडा लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी। वहीं, श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि क्या भाजपाई पागल हो चुके है? कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाई गई, किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती गया है।

Haryana The Sootr हरियाणा Ambala Lakimpur bjp mp car nayab singh car ambala incident लखीमपुर