सांची विवि की वीसी पर भ्रष्टाचार और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए, कहा-स्कॉलरशिप नहीं मिलने दी और इंटरव्यू में अपमानित किया, धमकी दी

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
सांची विवि की वीसी पर भ्रष्टाचार और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए, कहा-स्कॉलरशिप नहीं मिलने दी और इंटरव्यू में अपमानित किया, धमकी दी

BHOPAL. भाजयुमो के मप्र के नीति एवं शोध प्रभारी शुभम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण भ्रष्ट व्यवस्था बताया जा रहा है। अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए हैं।





क्या लगाए हैं आरोप





अपने इस्तीफे को फेसबुक पर डालते हुए शुभम ने लिखा है कि वे भाजपा के साभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने काफी लंबा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने सांची विवि की वीसी नीरजा गुप्ता पर प्रताड़ित करने, स्कॉलरशिप से वंचित रखने और असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू में अपमानित करने के आरोप लगाए हैं। शुभम का कहना है कि नीरजा गुप्ता काफी पैसे वाली हैं और वे उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि उसके ऊपर तक संपर्क हैं। उन्होंने कहा है कि वीसी के भ्रष्टाचार की कई बार खबरें मीडिया में आ चुकी हैं, लेकिन उनका कुछ भी नहीं हुआ है। वो सालों से पद पर काबिज हैं।





width="500" height="709" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">









टॉपर होने के बाद भी नहीं मिली स्कॉलरशिप





शुभम के पोस्ट के अनुसार टॉपर होने के बावजूद उन्हें विवि ने स्कॉलरशिप से वंचित रखा। वीसी ने सही कारण दिए जाने के बाद भी स्कॉलरशिप नहीं मिलने दी। शुभम ने इसके बाद विवि में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति का जिक्र किया है। शुभम ने बताया कि उन्होंने भी योग्या पूरी करते हुए पद के लिए एप्लीकेशन दी। इंटरव्यू कॉल आया, लेकिन जब शुभम इंटरव्यू में गए तो वीसी खुद (जो पहले इंटरव्यू में शामिल नहीं थीं) आ गईं। इंटरव्यू पैनल के सामने उन्होंने स्कॉलरशिप नहीं मिलने की पुरानी शिकायत को दिखाया और कहा-तुमने मेरी शिकायत की थी। मैं तुम्हें अभी मजा चखाती हूं। वो रजिस्ट्रार को हटाकर इंटरव्यू में आ गई थीं। घटना 9 जून की है। इंटरव्यू पैनल के सामने वीसी ने मैसेज को पढ़ा, शुभम को बेइज्जत किया और बाहर निकाल दिया। शुभम का आरोप है कि नीरजा गुप्ता उन्हें विवि से पीएचडी भी नहीं करने देंगी। शुभम ने आगे लिखा कि वे अब वीसी को पद से हटवाने के लिए प्रयास करते रहेंगे क्योंकि वे कई मामलें में भ्रष्टाचार करती रही हैं।





अपनी क्वालिफिकेशन की जानकारी भी दी





अपनी पोस्ट में शुभम ने अपनी क्वालिफिकेशन की जानकारी भी दी है। उन्होंने बाता कि कैसे वे वामपंथी सोच को छोड़ कर पार्टी की विचारधारा के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पदों को तो छोड़ रहे हैं लेकिन कोई भी उन्हें स्वंय सेवक से नहीं हटा सकता, वे हमेशा स्वयं सेवक बने रहेंगे।



 



corruption भ्रष्टाचार sachi univ VC सांची विवि वीसी