बीजेपी की ओर से देशभर में पौधरोपण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda ) ने अपनी मां के नाम एक पौधरोपण किया। नड्डा ने इस अवसर पर पौधे वितरित कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं।
देशभर में 140 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य
पीएम मोदी के शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देश भर में 140 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे। अब इस अभियान में भी इंदौर ने नंबर 1 आने की योजना बना ली है। यहां 7 से 14 जुलाई के बीच करीब 51 लाख पौधरोपण करने का अभियान शुरू किया जा रहा है।
इंदौर 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 51 लाख पौधे लगाना और उनको जिंदा रखना चुनौती है। वहीं, जिले में 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।यह अभियान प्रदेश के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है, जो अपनी सीमा से बाहर जाकर भी पेड़ लगाएगा।
राजस्थान के सीएम किया पौधारोपण
आपको बताते चले कि बीजेपी के इस अभियान के तहत आज यानी 23 जून को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर अपनी माताजी गोमती देवी के साथ बेल का पौधा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है।