/sootr/media/media_files/C4MK0UpLBH7kNSPed9uA.jpg)
भोपाल. लंबे समय से चल रही बातचीत के बाद आखिरकार बीजेपी और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है। अब ओडिशा में दोनों ही पार्टियां अलग -अलग चुनाव लड़ेंगी। यूपी में हाईकोर्ट द्वारा मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिए जाने सहित शुक्रवार की प्रमुख खबरें...
मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 असंवैधानिक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया है। इस एक्ट के तहत मदरसों को विशेष रूप से आर्थिक मदद दी जाती थी।
केजरीवाल को रिमांड पर भेजा
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट ने 28 मार्च तक रिमांड ( sent Kejriwal on remand )पर भेज दिया है।
मॉस्को में फायरिंग, 10 की मौत
रूस के मॉस्को में क्रोकस सिटी कॉन्सर्ट हॉल में 5 बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर 10 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।
ओडिशा में अकेली लड़ेगी बीजेपी
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। यहां बीजेपी अकेली ही चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट ( BJP released fourth list ) जारी की। इसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी के 15 नामों का एलान किया गया।
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided on the following names for the upcoming General Elections to the Lok Sabha. Here is the fourth list. pic.twitter.com/nifGcj5fTj
— BJP (@BJP4India) March 22, 2024