राहुल गांधी ने संसद में लहराई मोदी-अडाणी की फोटो, जवाब में बीजेपी ने उछाला नेशनल हेराल्ड मामला

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने संसद में लहराई मोदी-अडाणी की फोटो, जवाब में बीजेपी ने उछाला नेशनल हेराल्ड मामला

NEW DELHI. संसद में 2 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर अडाणी के लेकर जमकर हमला बोला। राहुल ने अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर कई सवाल खड़े किए। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने संसद में मोदी और अडाणी के तस्वीर लहराई। राहुल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीएम मोदी की दोस्ती की वजह से ही अडानी को विदेशों में और भारत में कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं।



राहुल के आरोप शर्मनाक



राहुल के संसद में दिए बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता पर सदन में ही पलटवार किया है। इसके बावजूद राहुल गांधी बोलते रहे, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाए हैं। देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था, लेकिन आज जिस बेशर्मी से राहुल गांधी ने बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है।



बीजेपी का आरोप- गांधी परिवार ने चीन से पैसा लिया



बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी आप जमानत पर हैं, आपकी माताजी सोनिया गांधी जमानत पर हैं। नेशनल हेराल्ड घोटाला क्या है? 90 करोड़ के लोन को कैसे राइट ऑफ कर दिया गया। रविशंकर प्रसाद ने आगे हमला बोलते हुए कहा, आपके पिताजी के नाम से जो ट्रस्ट है, उसमें चीन का पैसा लगा है। चीन से भी आपको पैसा दिया गया है, जहां से भी पैसा मिले ले लो, ये आपके परिवार के और आपके संस्कार हैं। 



'2024 में जनता देगी कांग्रेस को जवाब'



रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता के ऊपर जो शर्मनाक आरोप लगाए गए हैं, इसलिए राहुल गांधी के परिवार की सच्चाई बताना जरूरी है। विजय माल्या को किसने बनाया और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के पास कौन जाया करता था, इस बात को भी जब जानते हैं। राहुल गांधी हम आपसे उम्मीद करते थे आप तथ्यों पर सदन में बात करेंगे, लेकिन आपने झूठे आरोप लगा रहे हैं। 2024 में देश की जनता आपको और प्रभावी ढंग से जवाब देगी।



कांग्रेस की सरकार में मिला अडाणी को खदानों का ठेका



बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा में राहुल गांधी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा,अडाणी को कोयला खदानों का ठेका 2010 में और क्लियरेंस 2013 में मिला, तब मनमोहन सिंह की सरकार थी। देश में अडानी ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल में निवेश किया है, और सब कुछ पब्लिक डोमेन में है। 


Congress leader Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी National Herald case BJP leader Ravi Shankar Prasad बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद नेशनल हेराल्ड मामला BJP hit back at Rahul friendship between PM Modi and Gautam Adani बीजेपी ने राहुल पर किया पलटवार पीएम मोदी और गौतम अडाणी की दोस्ती