DELHI. अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने भारत में महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के साथ ही देश में मुसलमानों की स्थिति पर बयान दिया। राहुल ने कहा कि भारत में मुस्लिमों की स्थिति दलितों जैसी है। इससे पहले उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को भगवान के साथ बैठा दे तो वो भगवान को समझा सकते हैं। अब विदेश में राहुल के पीएम मोदी और देश के मामले में दिए बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई। बीजेपी के नेताओं ने अमेरिका में राहुल के संबोधन को भारत को अपमानित करने वाला बताया हैं।
विदेश में भारत का अपमान स्वीकार नहीं- अनुराग ठाकुर
अमेरिका में दिए बयान को लेकर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर कड़ा प्रहार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश की धरती पर भारत का अपमान करते हैं। इन यात्रा के जरिए वो भारत, भारतीयों और भारतीयता को बदनाम करते हैं, जो कि देश को कभी स्वीकार नहीं, इससे पहले भी राहुल की विदेश यात्रा को लेकर हंगामा चुका था।
अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं। विज ने लिखा कि दुनिया भर के देशों के नेता हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर पीएम मोदी को अपमानित करता हैं। ऐसे नेता का भारतवासियों को बहिष्कार करना चाहिए।
ये भी पढ़े...
सारा दिन अडानी-अडानी करते हैं राहुल गांधी- अनिल विज
यह पहला मौका नहीं जब गृह मंत्री अनिल विज राहुल गांधी पर तीखा हमला किया इससे पहले भी अनिल विज कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को 'अडानिया फीवर' से ग्रसित बताया था। उन्होंने कहा था कि 'राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है? सारा दिन अडानी-अडानी करते हैं। इनको तो अडानिया फीवर हो गया है। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को लंदन दौरे वाले अपने बयानों के लिए माफी मांगने की नसीहत दी थी।