भोपाल. नागरिकता संशोधन कानून देश में लागू हो गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले CAA लागू होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला होगा। नागरिकता संशोधन कानून के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म से जुड़े शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। कानून के मुताबिक, जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले आकर भारत में बस गए थे, उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी।
सीएए लागू
केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून ( CAA implemented ) को लागू कर दिया है। लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे।
मंत्रालय के सीसीटीवी कैमरे खराब
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रालय यानी वल्लभ भवन के सीसीटीवी कैमरे दो साल से बंद पड़े हैं। अग्निकांड की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है। वल्लभ भवन में ही सीएम मोहन यादव सहित सभी मंत्री बैठते हैं।
धार भोजशाला का होगा सर्वे
धार भोजशाला ( Dhar Bhojshala ) परिसर और उसमें बनी मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश इंदौर हाईकोर्ट ने दिया है।
आंध्रा में 6 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी
आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। इसमें भाजपा को 6, TDP को 17 और JSP को 2 सीटें दी गई हैं।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर 14 को बैठक
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर 14 मार्च को दोपहर 12 बजे PM आवास पर
अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल
भारत ने अपनी पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण कर लिया है। इसकी रेंज 5000 किमी है। यह मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी से लैस है। यानी इसे एक साथ कई टारगेट्स पर लॉन्च किया जा सकता है।