बीजेपी का मिशन 2024 : आज से एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे मोदी, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देंगे रफ्तार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी का मिशन 2024 : आज से एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे मोदी, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देंगे रफ्तार

New Delhi. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं तो वहीं बीजेपी कैसे पीछे रह सकती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (31 जुलाई) से एनडीए गठबंधन को और तैयार करने के इरादे से सांसदों के समूहों की बैठक शुरू करेंगे। यह बैठकें 10 अगस्त तक जारी रहेंगी। इसके लिए देशभर में सांसदों के 10 ग्रुप बनाए गए हैं। 



पहली बैठक में कहां के सांसद होंगे शामिल




एनडीए के संसदीय क्षेत्रों के आधार पर सांसदों के दस समूहों को बनाया जा चुका है। सोमवार को बैठक की शुरुआत शाम को छह बजे महाराष्ट्र सदन में होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के सांसद खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के शामिल होंगे। बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहेंगे।




  • यह भी पढ़ें 


  • ‘मोदी मित्र अभियान’ के तहत मुस्लिमों को जोड़ेगी बीजेपी, कांग्रेस ने कसा तंज, ‘बीच बाजार में जूता मारे, गली में आके पांव पड़े’



  • आज गडकरी, शाह, राजनाथ और नड्डा को मिलेगी संयोजन करने की जिम्मेदारी 




    सोमवार को ही दूसरे चरण की बैठक बंगाल, झारखंड और ओडिशा के एनडीए सांसद शामिल होंगे। यह बैठक शाम सात बजे संसद भवन में बैठक होगी। इसमें भी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ जेपी नड्डा को एनडीए नेताओं के साथ संयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसको लेकर रूपरेखा तैयार हो चुकी है। 



    160 अपेक्षाकृत कमजोर सीटों की पहचान की 




    बीजेपी नेतृत्व ने देश में 160 अपेक्षाकृत कमजोर सीटों की पहचान की है। इसमें गठबंधन अतिरिक्त प्रयास करके जीत सुनिश्चित करेगा। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए में कुल 38 दल शामिल हैं। बीजेपी का एनडीए के साथ 25 सालों का नाता है, जिसे वह 2024 के चुनाव में और पुख्ता करना चाहती है। इसी के चलते यह सारी कवायद की जा रही है। 


    एनडीए सांसदों के साथ मोदी की बैठक meeting will be held at Maharashtra Bhawan two meetings will be held today Modi's meeting with NDA MPs Lok Sabha Elections 2024 महाराष्ट्र भवन में होगी बैठक आज दो बैंठकें होंगी लोकसभा चुनाव 2024
    Advertisment