बीजेपी के सुशील मोदी का दावा, INDIA का संयोजक पद नहीं मिला, तो नाराज नीतिश नहीं पहुंचे प्रेस कॉन्फ्रेंस में

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी के सुशील मोदी का दावा, INDIA का संयोजक पद नहीं मिला, तो नाराज नीतिश नहीं पहुंचे प्रेस कॉन्फ्रेंस में

Bangalore. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर एक दावा किया है। अपने दावे में सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्षी दलों की बैठक में नीतिश कुमार मुंह की खाकर लौटे हैं। दरअसल वे चाह रहे थे कि नए गठबंधन I.N.D.I.A. के संयोजक का पद उन्हें मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे विपक्ष की बैठक से जल्द लौट आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि इससे पहले विपक्षी दलों की पहली बैठक के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही किया था। उस वक्त कहा जा रहा था कि सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट नहीं दिखाई दिए थे इसलिए अरविंद नाराज होकर जल्द दिल्ली रवाना हो गए थे। 



26 दलों के नेता हुए थे शामिल



लोकसभा चुनाव 2024 को टारगेट पर रखकर विपक्ष एकजुट होने के प्रयास कर रहा है। इसी तारतम्य में 18 जुलाई को बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 26 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस का नाम दिया गया। 



पीसी में शामिल नहीं हुए नीतिश कुमार



बता दें कि इससे पहले पटना में नीतिश कुमार ने ही विपक्षी एकजुटता की मेजबानी की थी। बैठक के बाद जब विपक्षी गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उसमें नीतिश कुमार शामिल नहीं हुए। पीसी को मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया था। ऐसे में बीजेपी दावा कर रही है कि नीतिश कुमार नाराज होकर बैठक से जल्द लौट गए। 



सुशील मोदी ने यह किया ट्वीट



इस बैठक को लेकर सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतिश कुमार और लालू प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना भाग लिए ही क्यों निकल गए, कहीं वे संयोजक न बनाने से नाराज तो नहीं, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने ट्वीट किया कि सुने हैं बिहार के महागठबंधन के बड़े-बड़े भूपति बेंगलुरु से पहले ही निकल आए। दूल्हा तय नहीं हुआ, फूफा लोग पहले ही नाराज हो रहे। 


opposition alliance INDIA विपक्षी गठबंधन इंडिया BJP's Sushil Modi claims Nitish returned angry from the meeting बीजेपी के सुशील मोदी का दावा बैठक से नाराज लौटे नीतिश