जम्मू में धमाका, PM मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर घटना

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
जम्मू में धमाका, PM मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर घटना

JAMMU. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कुछ घंटे पहले जम्मू में एक संदिग्ध धमाका हुआ। रविवार सुबह हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका जम्मू के बिश्नाह के गांव ललियाना में हुआ। यह पीएम के रैली स्थल से 12 किमी की दूरी पर स्थित है। वहीं इस धमाके से जमीन में डेढ फीट गहरा गड्ढा बन गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। अभी तक की जांच में बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। पुलिस ने विस्फोट का संबंध आतंकी गतिविधि के होने से इनकार किया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है।





पीएम मोदी के लिए कड़ी सुरक्षा



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जम्मू के सांबा जिले में होने वाले दौरे के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जम्मू शहर में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को यातायात प्रतिबंधों के साथ बढ़ा दिया गया है। हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे। एक सीआईएसएफ अधिकारी शहीद हो गया था। हमले के बावजूद पल्ली गांव के निवासी मोदी के दौरे से बेफिक्र और खुश हैं। स्थानीय लोग वीवीआईपी के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



रविवार को दो दिवसीय पंचायत राज दिवस में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए जम्मू, बारी ब्राह्मण और सांबा में लग्जरी होटलों सहित 100 से अधिक होटलों को बुक किया गया है। प्रतिनिधियों में सरकार, पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई), ब्लॉक विकास परिषदों, जिला विकास परिषदों के साथ-साथ वरिष्ठ राजनेता भी शामिल हैं।





सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं दुरुस्त



कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और वाहनों की तेज गति जैसे सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं। इस संबंध में यातायात सलाहकार ने कहा, 24 अप्रैल, 2022 को पल्ली बारी ब्राह्मणा सांबा जिले में वीवीआईपी यात्रा के मद्देनजर, समारोह में शामिल होने वाली जनता, पीआरआई को निर्दिष्ट मार्गों को अपनाने की सलाह दी जाती है. जम्मू-कश्मीर को हिमाचल प्रदेश और पंजाब से जोड़ने वाली सुरक्षा चौकियों को सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ मजबूत किया गया है और किसी को भी बिना चेकिंग के प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.


PM Narendra Modi PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर National Panchayati Raj Day Jammu-Kashmir modi jammu visit blast in jammu narendra Modi jammu blast नरेंद्र मोदी का जम्मू दौरा पीएम जम्मू कश्मीर में जम्मू में धमाका