बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( Border Security Force ) की तरफ से जवानों के ड्रेस कोड से संबंधित आदेश जारी किया है। इस आदेश में महिला जवानों के ड्रेस कोड ( dress code of female soldiers ) पर खास बातें कही गई हैं। बीएसएफ द्वारा जारी आदेश में कहा है कि महिला जवानों को ड्यूटी के दौरान हैवी मेकप, लंबी बालियां, खुले बाल रखना और अधिक चूडियां पहनने की अनुमति अब नहीं होगी। बीएसएफ के आदेश के अनुसार कोई महिला जवान इस ड्रेस कोड का पालन नहीं करती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
नए ड्रेस कोड की वजह
आदेश जारी करने के पीछे यह कारण है कि जब महिला जवान ऑन ड्यूटी वर्दी पहने हुए हैवी मेकप के साथ नजर आती थीं। कुछ महिला जवान लंबी-लंबी बालियां पहने और खुले बालों में भी नजर आ चुकीं हैं, इसके अलावा कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें महिला जवानों ने ऑन ड्यूटी वर्दी के साथ काफी अधिक फैंसी चूड़ियां पहनती थीं, बता दें कि बीएसएफ में ड्रेस कोड का नियम भी काफी सख्त हैं, जो महिला और पुरुष जवानों, सभी पर से लागू होते हैं। जो भी महिला जवान इसका पालन नहीं करेंगी उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...
तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो दो जूते मारुंगी, महिला TI के बिगड़े बोल
ऑफ ड्यूटी लागू नहीं होगा ड्रेस कोड
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि महिला जवान हैवी मेकअप करके ड्यूटी पर आ रही थी, जो कि फोर्स के नियमों के हिसाब से ठीक नहीं होता है, इसलिए यह आदेश निकालने की जरूरत पड़ी, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से ऑन डयूटी वर्दी पहने हुए हेवी मेकअप, लंबी-लंबी बालियों और खुले बालों में नजर नहीं आएं, हालांकि महिला जवानों पर ऑफ डयूटी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम डेट का हुआ ऐलान, 21391 पदों पर भर्ती
ड्रेस कोड का पालन सभी फ्रंटियर हो रहा
इस सर्कुलर के बाद ना केवल जम्मू बल्कि अन्य फ्रंटियर में भी, जहां कहीं इस तरह से महिला जवान हेवी मेकअप कर रहीं थीं, वहां भी अब ड्यूटी के दौरान महिला जवान इससे बचते हुए नए ड्रेस कोड का पालन कर रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
Indian Air Force में एयरमैन पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
ये खबर भी पढ़िए...
12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती