BPSC में 1.70 लाख से ज्यादा टीचर की सीधी भर्ती, IB में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, रेलवे में अपरेंटिस भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
BPSC में 1.70 लाख से ज्यादा टीचर की सीधी भर्ती, IB में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, रेलवे में अपरेंटिस भर्ती

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। बिहार में नौकरी का शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य में 1,70,461 शिक्षक पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का विवरण




  • प्राथमिक शिक्षक


  • मिडिल स्कूल टीचर

  • हाई स्कूल टीचर



  • शैक्षणिक योग्यता



    बिहार लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न क्लास के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए – इंटर के साथ डीएलएड किया हो और सीटेट ( CTET) या BTET पेपर-1 पास हो, वही कक्षा 9वीं व 10वीं , माध्यमिक शिक्षक – ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-1 पास हो। साथ ही

    कक्षा 11वीं व 11वीं , उच्च माध्यमिक शिक्षक – पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-2 पास हो।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए एससी/एसटी/आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी की महिला/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार (40% या अधिक)उम्मीदवार वर्ग को 200 रूपए आवेदन फीस देना होगा। अन्य सभी उम्मीदवार को आवदेन फीस देना होगा वही अन्य सभी उम्मीदवार को 750 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 42 साल होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार रूपए से 32 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अगर लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1.IB में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां



    इंटेलिजेंस ब्यूरो में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का शानदार मौका है।IB ने 797 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार IB की आधिकारिक साइट https://www.mha.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 23 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......



    पदों का विवरण



    जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड - II (टेक्निकल)



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता Graduation Degree / Diploma (Engineering Discipline) होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    इंटेलिजेंस ब्यूरो  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 27 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुल्क 450 रूपए और परीक्षा शुल्क 50  रूपए है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार 500 रूपए से 81 हजार रूपए 100 हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    उम्मीदवार का ऑनलाइन एग्जाम होगा। ऑनलाइन एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट से गुजरना होगा। टियर 1 एग्जाम यानी कि ऑनलाइन टेस्ट में क्वालीफाई करने के लिए अनरिजर्व कैटेगरी को न्यूनतम 35%, ओबीसी को 34%, एसटी/एससी 33% एवं ईडब्ल्यूएस को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसी के आधार पर कैंडिडिट का सिलेक्शन होगा।



    2.ALIMCO में 103 ऑर्थोटिस्ट और अन्य पदों पर सीधी भर्ती



    भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने 103 ऑर्थोटिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की आधिकारिक साइट https://www.alimco.in/ के माध्यम से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट


  • ऑडियोलॉजिस्ट

  • स्पेशल एजुकेटर (इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी)

  • क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट

  • मेडिकल ऑफिसर

  • असिस्टेंट मैनेजर (प्लास्टिक)

  • असिस्टेंट मैनेजर - मैकेनिकल ( न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट)

  • असिस्टेंट मैनेजर (ट्रेनिंग)

  • असिस्टेंट मैनेजर (एडी)

  • जूनियर मैनेजर कॉस्टिंग

  • कंसलटेंट (फाइनेंस)



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास Degree/PG/M.Phil/B.Tech/MBA/Diploma की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    ALIMCO में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार से 90 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    सरकारी नौकरी के लिए ये भी पढे़



    UPSC से असि. इंजीनियर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती, नवोदय स्कूल में 321 टीचर पदों पर नियुक्तियां, NARL में जूनियर रिसर्च फैलो की अधिसूचना जारी



    3.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 411 अपरेंटिस पद के लिए



    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे SECR की वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 1 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



    पदों का विवरण




    • वेल्डर


  • टर्नर

  • फिटर

  • इलेक्ट्रीशियन

  • स्टेनोग्राफर (इंग्लिश & हिंदी)

  • कंप्यूटर ऑपरेटर & प्रोग्राम असिस्ट

  • हेल्थ & सेनेटरी इंस्पेक्टर

  • मेचिनिस्ट

  • मेकेनिक डीजल

  • मशीन रेफ्रीजिटर & एयर कंडीशनर

  • मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स



  • आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार 10th/12th Pass/ ITI पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    MPIDC में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 24 साल होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष, भूतपूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 10 वर्ष की छूट है।



    4.तमिलनाडु में 245 सिविल जज पदों पर भर्ती



    तमिलनाडु में 245 सिविल जज बनने का सुनहरा मौका है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने हाल ही में ऑनलाइन मोड के माध्यम से 245 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी योग्य उम्मीदवार TNPSC

    की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in पर 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास लॉ, एलएलबी में डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    पीएफसी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 22 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रूपए है, वही प्रारंभिक परीक्षा शुल्क 100 रूपए है और मुख्य परीक्षा शुल्क 200 रूपए है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निराश्रित विधवा / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं हैं।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 22 हजार 700 से 44 हजार 770 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रणाली



    चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य ई परीक्षा के अनुसार होगा।



    सरकारी नौकरी करना है तो ये खबर भी पढे़



    लोक शिक्षा विभाग कर्नाटक में 42000 से अधिक अतिथि शिक्षक के लिए नोटिफिकेशन जारी, एसबीआई में मैनेजर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती


    Bihar Public Service Commission job in intelligence bureau Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India Railway 411 Apprentice Posts chance to become a civil judge बिहार लोक सेवा आयोग इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम रेलवे ने 411 अपरेंटिस पद सिविल जज बनने का मौका